दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह बारिश ही बारिश! IMD ने इन राज्यों में जारी की चेतावनी, जानें आज का मौसम अपडेट
Delhi Ka Aaj Ka Mausam: दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की से मध्यम और भारी बारिश के आसार हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है.

Delhi Ka Aaj Ka Mausam: देश भर में पिछले कुछ दिनों से मानसून मेहरबान है. गरज के साथ लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में बीते 3-4 दिनों से दिन में धूप भी निकल जाती है लेकिन शाम होते ही मौसम करवट ले लेता है और बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है.
सोमवार (14 जुलाई) को दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड, मणिपुर, मेघालय और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में दिन भर बारिश हुई. इससे जलभराव की स्थिति तो पैदा हो गई, लेकिन मौसम सुहाना हो गया है. पहाड़ों में तो भारी बारिश से तबाही मची हुई है, लैंडस्लाइड की घटना बढ़ती जा रही है. आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में सोमवार की सुबह हल्की बारिश के साथ हुई. हालांकि थोड़ी देर बाद धूप भी निकल गई, लेकिन शाम 5 बजे से बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार 15 जुलाई को भी राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की से मध्यम और भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान 20 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मंगलवार 15 जुलाई के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 16 जुलाई को भी यूपी में मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है. मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त सावधान रहने को कहा है. क्योंकि लगातार बारिश के जलभराव भी देखने को मिल रहा है.
आईएमडी के मुताबिक, बिहार में मानसून की एंट्री होते ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार की देर रात मुजफ्फरपुर में जोरदार बारिश हुई. करीब 30 मिनट तक बादल बरसते रहे. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 15 जुलाई के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज राज्य के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा राजस्थान में तो बारिश से सड़कें नदियां बन गईं है. कई राज्यों में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है.