दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला! आज पूरे NCR में बूंदाबांदी का अलर्ट, जानें मौसम का अपडेट
Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार 13 जुलाई यानी आज भी कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. गरज के साथ झमाझम बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. शनिवार को राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जलभराव भी हो गया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून एक्टिव होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार 13 जुलाई को भी दिल्ली के साथ-साथ यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, एमपी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति भी तेज रहेगी.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में शनिवार (12 जुलाई) की दोपहर को झमाझम बारिश हुई. साउथ दिल्ली के इलाके में करीब डेढ़ से 2 घंटे तक बारिश होते रही. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है और दिल्ली मैं औसतन 12.9 मिलीलीटर वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार 13 जुलाई यानी आज भी कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौराम बिजली भी चमक सकती है. इसके बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वहीं सोमवार 14 जलाई को हल्की वर्षा हो सकती है.
5 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार के लिए उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से मौसम में बदलाव आया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलेगा. रविवार को भारी बारिश हो सकती है. अगले 4 से 5 दिनों के दौरान देश के मध्य और आसपास के हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
अन्य राज्यों का हाल
यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. प्रदेश में बारिश का दौरा जारी रहेगा. रविवार को भी कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. झारखंड के में तो 15 जुलाई तक लगातार बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया है. राजस्थान से लेकर हरियाणा सभी राज्यों में बिजली चमकने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.