दिल्ली-NCR में 22 जुलाई तक बारिश का अलर्ट! आज बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी की संभावना
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. हवाएं चलेंगी और लोगों को बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. 22 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून मेहबान है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना गरज के साथ भारी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर आई है. वहां लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
मौसम विभाग ने गुरुवार 17 जुलाई के लिए हरियाणा, दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड और गुजरात सहित कई राज्यों के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. एमपी, छत्तीसगढ़, मणिपुर और अन्य राज्यों में भी बरसात हो सकती है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहें. इस दौरान तेज हवाएं चल रही थी. शाम तक कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इसलिए दिल्ली वालों को हवा के साथ उमस भरी गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है. पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
आईमएडी ने कहा कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में 22 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अभी तापनमान सामान्य रहेगा. हवाएं चलेंगी और लोगों को बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. फिर भी घर से निकलते वक्त छाता लेकर ही निकलें क्योंकि मौसम कभी भी मेहरबान हो सकता है.
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में बिहार, झारखंड, सिक्किम, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा, पश्चिम बंगाल समेत तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
बता दें कि बिहार और झारखंड में लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. सड़कें टूट गई और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. झारखंड में भारी बारिश से लोग परेशान हैं. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसके आलावा राजस्थान में भी काफी बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों में कभी भी बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना घट जाती है.