दिल्ली वालों खुश हो जाओ! अगले 6 दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश और आंधी का येलो अलर्ट

Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. यह बारिश का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रह सकता है, जिससे तापमान में गिरावट और उमस में कमी की उम्मीद है.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 16 Jun 2025 11:13 AM IST

Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते से भयानक गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों का बुरा हाल है. हालात ऐसे हैं कि घर से निकलने में भी दस बार सोचना पड़ रहा है. हालांकि रविवार की शाम से हल्की हवाएं चलना शुरू हुई और लोगों को राहत मिली. सोमवार 16 जून को पारा भी 2-4 डिग्री कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई है.

रविवार को दिल्ली-एसीआर के कुछ इलाकों में सुबह हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन दोपहर में सूरज फिर तेज था. आईएमडी ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 5-6 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.

दिल्ली में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. यह बारिश का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रह सकता है, जिससे तापमान में गिरावट और उमस में कमी की उम्मीद है. 16 जून को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस औऱ न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

19 जून तक मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम में आए इस बदलाव से दिल्ली वालों को तपिश वाली गर्मी से राहत मिलेगी. सोमवार और मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. विभाग ने 19 जून तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से प्रभावित मार्गों से बचने और यात्रा की योजना सावधानी से बनाने की अपील की है.

इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल

आईएमडी के मुताबिक, 16 से 19 जून तक तमिलनाडु, तेलंगाना में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. केरल और आंध्र प्रदेश समेट नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, ओडिशा, झारखंड समेत कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान है. राजस्थान. 20 और 21 जून को हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड का मौसम अपडेट

उत्तराखंड में 15 जून को हैलीकॉप्टर क्रैश के बाद केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हुई. जंगलचट्टी के पास मलबा आने से एक श्रद्धालु की मौत को हई. पूरे राज्य में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 16 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Similar News