Begin typing your search...

हाय रे गर्मी! दिल्ली-NCR में लू से लोग परेशान, IMD ने 8 राज्यों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi-NCR Weather: दिल्ली और आसपास के इलाके में गर्मी से लोग परेशान है. विभाग कल 19 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बुधवार 11 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

हाय रे गर्मी! दिल्ली-NCR में लू से लोग परेशान, IMD ने 8 राज्यों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 11 Jun 2025 8:50 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हर दिन गर्मी के पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नया रिकॉर्ड बन रहा है. मंगलवार (10 जून) सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. सुबह से रात तक लोगों को गर्म हवा का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की चेतावनी जारी की है.

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, बिहार और झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण लू की चपेट में है. अभी उन्हें गर्मी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सयस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा है.

8 राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग ने 8 राज्यों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब के बठिंडा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री रहा. राजस्थान के श्री गंगानगर में 47.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. विभाग कल 19 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, यूपी और एमपी में लू की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली में गर्मी का सितम

दिल्ली और आसपास के इलाके में गर्मी से लोग परेशान है. हर दिन स्थिति खराब होती जा रही है, घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. IMD के अनुसार, बुधवार 11 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि 12 जून के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है, खासकर बच्चे और बुजुर्गों को अपना ध्यान रखने को कहा है.

कब मिलेगी लू से राहत?

पूर्वी यूपी में 11 से 13 जून, पंजाब में 11-12 जून, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी यूपी, एमपी, हरियाणा में लू की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा, 3 दिन बाद उत्तर भारत और पश्चिमी भारत नें हीट वेव से राहत मिल सकती है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हल्की बारिश होने के भी आसार हैं. वहीं दक्षिणी राज्यों में मानसून की गति तेज होने वाली है.

मौसम
अगला लेख