दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन राज्यों को भी दी चेतावनी, जानें अपडेट
Delhi Aaj Ka Mausam: दिल्ली में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. कभी कम तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी है. अगले कुछ घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. विभाग का कहना है कि 4 अगस्त तक रोजाना रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.;
Delhi Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. सुबह से शाम तक हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बुधवार (30 जुलाई) को कई हिस्सों में दिन के समय हल्की बारिश हुई, लेकिन शाम होते ही भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. कल रात से ही झमाझम बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी
दिल्ली में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. कभी कम तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी है. इससे तापमान में गिरावट आई है और थोड़ी ठंडक महसूस हुई. मौसम विभाग ने आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि बारिश से सड़कों पर जलभराव और जाम की समस्या होने लगी है. ऑफिस जाने के लिए घंटों लोग जाम में ही फंसे रह जाते हैं.
आईएमडी के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. लगातार बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री लुढ़क गया है. अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री पहुंच गया है. बारिश से बाजार और सड़कें पानी डूबते नजर आ रहे हैं. विभाग का कहना है कि 4 अगस्त तक रोजाना रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
अन्य राज्यों का मौसम
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. 31 जुलाई को आगरा, महोबा, झांसी, हमीरपुर, जालौन में भारी बारिश हो सकती है. वहीं बरेली, कानपुर देहात, बरेली, उन्नाव, कन्नौज, फतेहपुर, अलीगढ़, हरदोई और चित्रकुट में बारिश हो सकती है.
मध्यम प्रदेश में आज भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, गुना और शिवपुरी समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजस्थान में मानसून के आने के बाद से ही झमाझम बारिश हो रही है. गुरुवार को अजमेर, जयपुर, जोधपुर संभाग, बीकानेर के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है.
बारिश से केदारनाथ यात्रा पर रोक
उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिससे गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है. बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. सोनप्रयाग जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इससे गौरीकुंड और मुनकटिया के बीच लैंडस्लाइड हुआ, जिसके कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. इसलिए बुधवार को धाम के लिए यात्रा पर रोक दी गई थी. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.