दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें आज आपके शहर में धूप निकलेगी या बरसेंगे बादल
Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 15 जुलाई तक बारिश होने की चेतावनी जारी की है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. इससे दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. कई इलाकों में गुरुवार (10 जुलाई) के दिन झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि दो दिनों की बारिश में ही दिल्ली मानो झीलों का शहर बन गया हो. जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार 11 जुलाई यानी आज से सावन के माह की शुरुआत हो गई है अब और बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में गरज के साथ हल्की से मध्यम और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 11 जुलाई को झारखंड, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इसलिए लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों की मूसलाधार बारिश ने जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है. कई घंटों तक लोगों को जाम फंसा रहना पड़ा. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस हो गया है. आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने की संभावना है.
एनसीआर में गुरुवार को कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से लोग काफी परेशान थे, लेकिन अब जाकर उन्हें राहत मिली है. आईएमडी ने 15 जुलाई तक बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
48 से 72 घंटों तक बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, जम्मू, पंजाब और पश्चिमी यूपी के प्रदेशों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में अगले 48 से 72 घंटों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, मिजोरम में आज भारी बारिश हो सकती है.
पहाड़ी राज्यों का हाल
उत्तराखंड के में लगातार बारिश हो रही है. इससे लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ी हैं. राज्यों की कई नदियां उफान पर हैं. ऋषिकेष में तो गंगा खतरे के निशान को पार करने वाली है. पिछले 24 घंटे में देहरादून समेत कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई शुक्रवार को भी यह दौर जारी रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में बारिश राहत कम लोगों का मुश्किल में ज्यादा फंसा रही है. बादल फटने के हादसों से सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. बारिश अगले कुछ दिनों तक होती रहेगी.