दिल्ली-NCR में 11 से 12 अगस्त तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने यूपी से बिहार तक जारी किया अलर्ट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इस दौरान हल्की आंधी आ सकती है. 11 से 12 अगस्त तक बादल छाए रहने वाले हैं. सुबह और रात के समय छिटपुट बारिश हो सकती है.;
Delhi-NCR Weather: बीते कुछ दिनों ने पहाड़ी राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिससे लैंडस्लाइड, बाढ़ आना और बादल फटने जैसी घटनाएं देखने को मिली. पहाड़ों से अचानक मलबा गिर रहा है. वहीं मैदानी राज्यों में भी हल्की से मध्यम और तेज वर्षा हो रही है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में एक दिन अच्छी बारिश होती है तो दो-चार दिन उमस बनी रह रही है.
राजधानी में बारिश से मौसम तो सुहाना हो जाता है, लेकिन धूप निकलने से उमस बढ़ जाती है. इस बीच दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. सोमवार 11 अगस्त को राज्यों के कुछ इलाकों में हल्की से तेज वर्षा हो सकती है.
दिल्ली का मौसम
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम सामान्य रहेगा. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 11 से 12 अगस्त तक बादल छाए रहने वाले हैं. सुबह और रात के समय छिटपुट बारिश हो सकती है. इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं बीच-बीच में धूप भी आती रहेगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान फिलहाल 31 डिग्री सेल्सियस से 34-35 डिग्री तक पहुंच सकता है.
विभाग ने बताया कि 13 अगस्त से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इस दौरान हल्की आंधी आ सकती है. 13 से 15 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. यानी स्वतंत्रता दिवस पर देश आजादी का जश्न सुहाने मौसम में मनाएगा.
यूपी में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. गंगा किनारे स्थित शहरों में जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ आ गई है. प्रशासन नाव की मदद से लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचा रहा है. मौसम विभाग ने 11 से 13 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. सोमवार को तेज वर्षा होने का अनुमान है. बिजनौर, सहारनपुर सहित कई जिलों को सावधान रहने को कहा गया है.
यहां भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 14 से 16 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आंधी-तूफान भी आ सकता है. इसलिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में 11 अगस्त को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है. बिहार से लेकर बंगाल तक हर जगह बारिश ही बारिश देखने को मिलने वाली है.