Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने सावधान रहने की दी चेतावनी, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल

Delhi-NCR Weather: राजधानी दिल्ली में शनिवार को पूरे दिन बारिश हुई. सुबह करीब 5 बजे बारिश शुरू हुई और ये सिलसिला रात तक जारी रहा. इस कारण सड़कों पर जलभराव हो गया. दिल्ली में 10 अगस्त से 11 अगस्त यानी सोमवार तक भारी बारिश होने के संभावना है.

दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने सावधान रहने की दी चेतावनी, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 10 Aug 2025 6:40 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. आसमान में बादल छाए रह रहे थे, लेकिन धूप की आवाजाही चालू थी. हल्की बूंदाबांदी होने के बाद अचानक धूप निकलती और उमस बढ़ जाती. दिल्ली की जनता को बारिश का इंतजार रहा. शनिवार (9 अगस्त) को अचानक मौसम ने करवट ली और दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश हुई.

शनिवार को पूरे दिन झमाझम बारिश हुई है, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया. लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा. वहीं कुछ हादसों की भी खबर सामने आई. मौसम विभाग ने रविवार 10 अगस्त को भी दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड और एमपी समेत कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में बारिश की चेतावनी

राजधानी दिल्ली में शनिवार को पूरे दिन बारिश हुई. सुबह करीब 5 बजे बारिश शुरू हुई और ये सिलसिला रात तक जारी रहा. इस कारण सड़कों पर जलभराव हो गया. आईटीओ, कनॉट प्लेस, संगम विहार, बदरपुर, ओखला, यमुना पार और कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने आज के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एसीआर में बीते दिन बारिश से जैतपुर में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. मेट्रो में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच गए. क्योंकि सड़कों पर जलभराव की वजह से जाम लगा हुआ था. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 10 अगस्त से 11 अगस्त यानी सोमवार तक भारी बारिश होने के संभावना है. गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर राज्यों में रविवार को बारिश हो सकती है. सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां तक की आकाशीय बिजली और वज्रपात की भी संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में गंगा का जलस्तर बढ़ने से वैसे ही बाढ़ आई हुई है. लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है.

बिहार में भी बारिश का सिलसिला जारी है. मधेपुरा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, किशनगंज, सुपौल और पूर्णिया समेत कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. कई जगहों पर तो बाढ़ भी आ गई है.

मौसम
अगला लेख