उत्तराखंड और राजस्थान में 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी गरज के साथ पड़ सकती हैं बौछारें
Delhi-NCR Weather: आईएमडी ने 18 अगस्त के लिए अलर्ट जारी किया है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हो सकती है. 23 अगस्त हल्की तो कभी तेज बारिश तो कभी हल्की बारिश हो सकती है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बारिश थोड़ी थमी नजर आई, लेकिन पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. हालांकि कुछ हिस्सों में छिटपुट बरसात देखने को मिली. सोमवार 18 अगस्त की सुबह बड़ी सुहानी हुई है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की-हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने वाला है. आज सुबह दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी पड़ी, लेकिन उमस बनी हुई है. जब तक जमकर बारिश नहीं होगी उमस खत्म होने वाली है.
दिल्ली में बारिश के आसार
आईएमडी ने 18 अगस्त के लिए अलर्ट जारी किया है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटों में नजफगढ़ और सफदरगंज, पालम और द्वारका में तो बरसात हुई ही. पश्चिमी विक्षोभ व लो प्रेशर की वजह से मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है.
आज पूरे दिन बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा. शाम और रात के समय कहीं अच्छी बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. 23 अगस्त हल्की तो कभी तेज बारिश तो कभी हल्की बारिश हो सकती है.
यूपी-बिहार का मौसम
18 अगस्त को यूपी में मानसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है, इससे गर्मी बढ़ गई है. दिन में तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. आने वाले 72 घंटों में बारिश की संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है. 19 और 20 अगस्त को गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.
बिहार में आज ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. सोमवार को अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, बांका और खगड़िया समेत कई जिलों में वर्षा हो सकती है.
यहां भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. विदर्भ में 4 दिन तक बारिश होने का अनुमान है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख समेत अन्य इलाकों में 18 से 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आगामी सात दिन उत्तराखंड के लिए भारी पड़ सकते हैं. देवभूमि और राजस्थान में बारिश का प्रकोप बढ़ सकता है.