Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट, मुंबई में सड़कों पर भरा पानी, VIDEO में बहती दिखीं गाड़ियां

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में 16 अगस्त की सुबह से ही मौसम में बादलों की आवाजाही दिख रही है. अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम व तेज बारिश हो सकती है. अगस्त में अब तक कुल वर्षा औसत से ऊपर पहुंच चुकी है.

दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट, मुंबई में सड़कों पर भरा पानी, VIDEO में बहती दिखीं गाड़ियां
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 16 Aug 2025 6:40 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले 3 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. गरज के साथ बारिश का दौर शनिवार 16 अगस्त को भी जारी रहने वाला है. मौसम में आए इस बदलाव ने हादसे को भी जन्म दिया है. सड़कों पर पानी भरने की वजह से कहीं पेड़ गिर रहे हैं तो कहीं मकान की दीवारें ढह जा रही है.

बारिश की वजह से जनता को घंटों जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. दो-तीन दिनों की बारिश ने ही दिल्ली को डूबो दिया. कई लोगों की जान चली गई. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी समेत यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड अन्य राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम व तेज बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में 16 अगस्त की सुबह से ही मौसम में बादलों की आवाजाही दिख रही है.

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन राजधानी में औसतन से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे जलभराव की समस्या हो गई. अगस्त में अब तक कुल वर्षा औसत से ऊपर पहुंच चुकी है. इसी दौरान, यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी सीमा से ऊपर चला गया और खतरे के स्तर के लगभग पहुंच गया.

यूपी में बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में आज बारिश का दौर जारी रहेगा. लखनऊ में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी की मार झेलनी पड़ी नहीं कुछ जगहों पर बारिश भी हो रही थी. प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगा. 21 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है. वहीं बिहार और झारखंड में भी वर्षा हो रही है. शनिवार और रविवार के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है. लो प्रेशर एरिया की वजह से महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, केरल, समेत तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. गोवा के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 7 दिनों तक तेज बारिश होने का अनुमान है. इसलिए लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.

मुंबई में आफत की बारिश

मुंबई में भारी बारिश से जलभराव हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 16–17 अगस्त, 2025 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में जलभराव और दृश्यता में कमी की भी रिपोर्टें आई हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने लोगो ंको पोस्ट करके सावधान किया है.

मुंबई पुलिस को लोगों को सावधानी बरतने और नागरिकों से जरूरत पड़ने पर संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई आपात स्थिति आती है तो लोग तुरंत 100, 112 या 103 पर संपर्क कर सकते हैं.

मौसम
अगला लेख