Begin typing your search...

बारिश का तोहफ़ा या मुसीबत? दिल्ली-NCR में जगह-जगह जलभराव ने लोगों का जीना किया मुहाल; देखें 10 Videos

दिल्ली-NCR में गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत दी. आसमान में काले बादल और ठंडी हवाओं ने मौसम सुहाना बना दिया, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम ने मुश्किलें भी बढ़ा दीं. मौसम विभाग ने दोपहर बाद तेज़ बारिश और अगले 2 दिन तक रुक-रुक कर बारिश का अनुमान जताया है.

बारिश का तोहफ़ा या मुसीबत? दिल्ली-NCR में जगह-जगह जलभराव ने लोगों का जीना किया मुहाल; देखें 10 Videos
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 14 Aug 2025 10:24 AM IST

गुरुवार की सुबह दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फरीदाबाद के लोगों के लिए बेहद सुकून भरी रही. देर रात से ही हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो गया था, जिसने सुबह तक पूरे इलाके को भिगो दिया. सुबह-सुबह सड़कों पर हल्की धुंध जैसी नमी, आसमान में काले बादल और ठंडी हवाएं चलने से माहौल खुशनुमा हो गया. कई लोग ऑफिस जाने से पहले ही बालकनी या छत से बारिश का नज़ारा लेते नज़र आए.

हालांकि बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी, लेकिन इसके साथ जलभराव की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया. गुरुग्राम के कई प्रमुख चौराहों और कॉलोनियों में पानी भर गया, जिससे यातायात पर असर पड़ा. नोएडा सेक्टर-18, दिल्ली के आईटीओ, मथुरा रोड और राजौरी गार्डन जैसे इलाकों में भी वाहन रेंगते हुए चल रहे थे. कई जगहों पर बाइक सवारों को पानी से गुजरना पड़ा, जिससे जाम की स्थिति भी बनी.

दिनभर बारिश का मौसम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को दिनभर गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी.

खासतौर पर दोपहर के बाद इसकी तीव्रता और बढ़ सकती है. नमी का स्तर 70% से 80% के बीच रहेगा, जिससे उमस में कमी आएगी.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश अगले 48 घंटों तक रुक-रुक कर होती रहेगी.

तापमान में आई गिरावट

बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25°C और अधिकतम 33°C रहने की संभावना है, जो बुधवार के 27°C न्यूनतम और 35°C अधिकतम तापमान से कम है. ठंडी हवाओं और बादलों की मौजूदगी के कारण अगले कुछ दिनों तक पारा इसी स्तर पर रहने की उम्मीद है.

बंगाल की खाड़ी से आया नमी का तोहफा

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजधानी के पास बनी मानसून ट्रफ और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो-प्रेशर सिस्टम के कारण दिल्ली-NCR में बारिश हो रही है. इस सिस्टम से आई नमी के कारण 13 से 16 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चलता रहेगा.

14 और 15 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 17 अगस्त के बाद बारिश की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो सकती है.

बारिश से हवा भी होगी साफ

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार शाम दिल्ली का AQI 120 था, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

लगातार बारिश के चलते धूल और प्रदूषण के कण जमीन पर बैठने लगते हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता सुधरती है.

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बारिश अगले कुछ दिन और जारी रही तो AQI ‘अच्छी’ श्रेणी के करीब पहुंच सकता है, जिससे लोगों को सांस लेने में और आसानी होगी.

मौसम
अगला लेख