दिल्ली‑NCR में आज पूरे दिन तेज बारिश की चेतावनी, 9 अगस्त तक अलर्ट, UP-उत्तराखंड के लोग रहें सतर्क!

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर बदला नजर आया. 9 अगस्त तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. दिल्ली में 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में रविवार 3 अगस्त के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसलिए घर से निकलते समय सावधान रहे.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Aug 2025 6:53 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एसीआर में बीते कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. इस पूरे सप्ताह बारिश होती रही, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली. बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है, लोगों को घंटों जाम में फंसा करना पड़ रहा है, लेकिन बारिश होने से उनके चेहरे पर खुशी भी आई है.

देर रात से राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा में बारिश हो रही है. रविवार 3 अगस्त तक की सुबह ठंडी हवा और वर्षा से दिन की शुरुआत हुई. मौसम विभाग ने आज पूरे दिन गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में बारिश की चेतावनी

पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर बदला नजर आया. शनिवार को दिन भर हल्की धूप रही और आंशिक रूप से बादल छाए रहे. शाम होते ही आसमान में काले बादल छा गए और देर रात बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक बारिश की चेतावनी दी है. 9 अगस्त तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

रविवार की सुबह कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, विजय चौक, एम्स समेत अन्य इलाकों में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली में 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी का कहना है कि 8 अगस्त तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

अन्य राज्यों का मौसम

मौसम विभाग ने यूपी और उत्तराखंड में रविवार 3 अगस्त के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज जमकर बादल बरसने वाले हैं. इसलिए लोगों को सावधानी बरतते हुए घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

बिहार में पिछले कुछ दिनों से तो कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. राजधानी पटना, गया, बेगुसराय, कटिहार, सासाराम, आरा, समस्तीपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं झारखंड के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में मानसून अभी एक्टिव है इसलिए बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. आईएमडी ने हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Similar News