धुंध और प्रदूषण के बीच हुई दिवाली की सुबह, दिल्ली-NCR में AQI 417 दर्ज, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Delhi-NCR Weather: राजधानी दिल्ली में 19 से 21 अक्टूबर तक सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा. दिवाली की सुबह 5 बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 417 दर्ज किया गया है. रात में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. सोमवार 20 अक्टूबर यानी आज हिंदूओं का प्रसिद्ध त्योहार दिवाली के मौके पर आसमान में हल्की धुंध देखने को मिल रही है. हर साल आज के दिन के बाद से ही हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिलती है. पटाखे जलाने से AQI खराब श्रेणी में पहुंच जाता है.
मौसम विभाग ने आज दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार और झारखंड समेत उत्तर भारत में बारिश की संभावना नहीं जताई है. यानी मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी. हालांकि दक्षिण भारत में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. पहाड़ों में तो पहले ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में दिवाली के मौके पर मौसम सुहाना बना हुआ है. सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है, लेकिन दिन में गर्मी रहती है. अभी भी कूलर और एसी चल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 19 से 21 अक्टूबर तक सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा.
22 अक्टूबर से मौसम फिर से साफ रहेगा और 23 से 25 अक्टूबर तक सुबह के बाद कोहरा नहीं रहेगा, सिर्फ धुंध रह सकती है. रात में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. 21 अक्टूबर को हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.
दिल्ली में AQI का लेवल
दिवाली की सुबह 5 बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 417 दर्ज किया गया है. इस स्तर से आगे बढ़ने की आशंका जताई गई है क्योंकि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 300 से ऊपर पहुंच चुका है, जिससे विशेष रूप से बच्चों, बुज़ुर्गों और सांस-की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ सकते हैं.
अन्य राज्यों का हाल
उत्तर प्रदेश में मौसम फिलहाल सुहावना बना हुआ है. राज्य के सभी जिले ग्रीन जोन में रखा गया है. आज बारिश की कोई संभावना नहीं दिखी है. यूपी में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है, दिन में हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है और रात होने पर फिर ठंड बढ़ने लगती है. राजस्थान में दिवाली के दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है. बिहार को भी ग्रीन जोन में माना जा रहा है.