दिल्ली में बढ़ी गुलाबी ठंड, AQI हुआ खराब, धुंध ने बढ़ाई परेशानी, दक्षिण भारत में शुरू झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि 20 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन दिन में तेज धूप निकलेगी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अब गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन हल्का कोहरा और धुंध छाई रह सकती है. तापमान 18 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं लोगों को ठंड का एहसास कराएंगी. हालांकि, जैसे-जैसे तापमान गिर रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी खराब होता जा रहा है, यानी बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण की परेशानी भी बढ़ेगी. उत्तर पश्चिम मानसून के धीरे-धीरे विदा लेने के बाद अब उत्तर भारत में ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम के समय हल्की सिहरन और गुलाबी ठंड का एहसास बढ़ता जा रहा है.
वहीं, देश के दक्षिणी हिस्सों में उत्तर-पूर्व मानसून सक्रिय हो चुका है, जिसकी वजह से कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में भी यही सिलसिला जारी रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण भारत के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के कारण बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो आगे चलकर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे और ज्यादा सक्रिय हो जाएगा.
बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी
IMD ने तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसके साथ ही लक्षद्वीप क्षेत्र में भी तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश की आशंका है. इन सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, यानी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
मध्य भारत तक असर
दक्षिण भारत में हो रही इस बारिश का असर मध्य प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में भी देखा जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, ओडिशा में 19 और 20 अक्टूबर को बिजली गिरने और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है.
पहाड़ों में बढ़ेगी ठंड
उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां 30 अक्टूबर तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान कई ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. विशेष रूप से उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन तक बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे इन राज्यों के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड का असर तेजी से बढ़ेगा.
यूपी और बिहार में फिलहाल बारिश नहीं
उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि 20 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन दिन में तेज धूप निकलेगी. हालांकि सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी महसूस की जा सकेगी. खासतौर पर पश्चिमी और मध्य यूपी में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. बिहार में भी फिलहाल मौसम विभाग ने किसी तरह का बारिश अलर्ट जारी नहीं किया है. यहां दीवाली तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. दिन में धूप तेज रहेगी जिससे हल्की गर्माहट महसूस होगी, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं लोगों को सर्दी का एहसास कराएंगी. उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं के कारण आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.