CM आतिशी पर चौतरफा संकट! दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, मानहानि मामले में एक्शन
Delhi Assembly Election 2025: आप नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर की याचिका पर सीएम आतिशी मार्लेना को नोटिस जारी किया है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नेताओं के बीच लड़ाई का अखाड़ा बन चुका है. आज दिल्ली की सीएम आतिशी पर दो मामले दर्ज हुए. इसके बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर की याचिका पर सीएम आतिशी मार्लेना को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस जस्टिस विकास महाजन ने जारी किया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने उनके दायर मानहानि मामले में आतिशी मार्लेना को जारी समन को रद्द करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. सीएम आतिशी ने बीजेपी नेता के दायर मानहानि शिकायत पर उन्हें जारी समन को चुनौती दी थी. समन के खिलाफ उनकी याचिका स्वीकार कर ली गई. अगली तारीख 30 अप्रैल है.
क्या है मामला?
दिल्ली बीजेपी यूनिट के पूर्व मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता की शिकायत के अनुसार, आतिशी ने 27 जनवरी और बाद में 2 अप्रैल, 2024 को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के खिलाफ निराधार आरोप लगाए और कहा कि वह आप के विधायकों से संपर्क कर रही है और उन्हें पक्ष बदलने के लिए 20-25 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश कर रही है.
शिकायत में आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने यह बयान दिया है कि भाजपा आप विधायकों से संपर्क कर रही है और उन्हें पाला बदलने के लिए रिश्वत की पेशकश कर रही है. ACMM ने 28 मई 2024 को शिकायत पर आतिशी को समन जारी किया. इसके बाद आतिशी ने इसके खिलाफ विशेष अदालत का रुख किया.