'चुनाव आयोग का काम सिर्फ गुंडागर्दी और BJP की रक्षा,' केजरीवाल का बड़ा दावा, ECI ने दिया करारा जवाब
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और दिल्ली पुलिस पर कुछ गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि उनकी कार्रवाई AAP के खिलाफ गुंडागर्दी का समर्थन करने और BJP के गलत कामों को बचाने के समान है.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले राजधानी में घमासान मचा हुआ है. जहां सीएम आतिशी पर दिल्ली पुलिस ने आचार सहिता उल्लंघन समेत दो मामले दर्ज किए. इसके बाद आप चीफ अरविंद केजरीवाल गुस्से से आग बबूला हो गए. उन्होंने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलि पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस का काम गुंडागर्दी करना है और बीजेपी को बचाना, शराब, पैसा बांटना.
केजरीवाल ने लिखा, 'खुले आम हो रही गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया. तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ ख़ुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू, पैसे और सामान बंटवाना है.'
उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई उन्हें ये काम करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के काम में बाधा डालने का केस किया जाएगा. केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ECI और दिल्ली पुलिस चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने और BJP का पक्ष लेने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि उनकी प्राथमिकता गुंडागर्दी में शामिल होना, BJP की रक्षा करना और शराब और पैसे बांटना है.
कार्रवाई पर भड़की सीएम आतिशी
दिल्ली के सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, 'चुनाव आयोग भी कमाल है! रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मैंने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया और उन्होंने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर लिया! राजीव कुमार जी आप चुनाव प्रक्रिया को कितना बर्बाद करोगे.'