Action Mode में दिल्ली सरकार, ग्राउंड जीरो पर उतरे सारे मंत्री; सड़क, अस्पताल और साफ-सफाई का लिया जायजा

दिल्ली सरकार 22 फरवरी यानी आज फुल एक्शन मोड में नजर आई, परवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, आशीष सूद और पंकज कुमार सिंह समेत सभी मंत्री ग्राउंड जीरो पर उतरे और साफ-सफाई, सड़क और अस्पताल का निरीक्षण किया. बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने 21 फरवरी को मंत्रियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की थी, जिसके बाद उन्होंने सड़कों की स्थिति और पानी का आपूर्ति की समीक्षा करने के लिए लोकनिर्माण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की थी.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Feb 2025 9:34 PM IST

Delhi Government In Action Mode: दिल्ली में रेखा सरकार 22 फरवरी यानी आज एक्शन मोड में नजर आई. परवेश साहिब सिंह वर्मा, कपिल मिश्रा, आशीष सूद और पंकज कुमार सिंह समेत सारे मंत्री ग्राउंड जीरो पर उतरे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इससे पहले, सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को मंत्रियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की थी. इसके बाद उन्होंने सड़कों की स्थिति और जलापूर्ति की समीक्षा करने के लिए लोकनिर्माण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की थी.  

पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने बारपुला फेज-3 कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने PWD अधिकारियों को कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. मंत्री ने लोगों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से ऐसी सड़कें बनाने को कहा, जो 10-15 साल तक चले.

मूलचंद अंडरपास का किया निरीक्षण

परवेश वर्मा ने मूलचंद अंडरपास में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए PWD अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यहां पर बीते 10 वर्षों में कोई कार्य अच्छे स्तर पर नहीं हुआ है. बारिश के दिनों में यहां पर जलभराव एक बड़ी समस्या है, जिससे आवागमन बाधित होता है और जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इस समस्या का हम स्थाई समाधान करने जा रहे हैं. यहां स्वचालित पंपों की वृद्धि की जायेगी, जिससे यहां पर बारिश के कारण जलभराव न हो और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे.

भैरो मार्ग से सराय काले खां ‘रिंग रोड’ के सुदृढ़ीकरण के कार्यों का किया निरीक्षण

इससे पहले, भैरो मार्ग से सराय काले खां ‘रिंग रोड’ के सुदृढ़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि PWD विभाग दिल्ली सरकार के अधिकारियों को सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. क्षेत्र में सुगम यातायात और बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचेंगी. इन कार्यों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है, ताकि हर व्यक्ति को बेहतर जीवन और विकास के अवसर मिल सकें. विकास की ये गाथा अब रुकेगी नहीं. जनता को जल्द ही अच्छी सड़क सुविधा प्रदान की जाएंगी, यह हमारा दिल्ली वासियों से वादा है.

'सड़कों पर अवैध कूड़ा और मलबा बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार'

अन्य मंत्रियों की बात करें गृह, ऊर्जा, शहरी विकास, शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री आशीष सूद पंखा रोड के पास पड़े कूड़े के ढेर को साफ करने के लिए खुद पहुंच गए. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हमारी सरकार सड़कों पर अवैध कूड़ा और मलबा बर्दाश्त नहीं करेगी. इस मलबे और कूड़े के ढेर को तुरंत हटाएं. इस दौरान मंत्री ने एमसीडी अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.

स्वास्थ्य मंत्री ने तुला राम मेमोलियल अस्पताल का किया दौरा

स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने नजफगढ़ में स्थित तुला राम मेमोलियल अस्पताल का दौरा किया और स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सांसद कमलजीत सहरावत भी मौजूद रहीं. पंकज सिंह ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. जो बिल्डिंग 2020 से पहले बन जानी चाहिए, उसका काम अभी भी अधर में लटका हुआ है. हम तीन महीने के अंदर इस अस्पताल को बदलकर रहेंगे. जो सुविधाएं यहां नहीं हैं, उसे भी मुहैया कराया जाएगा.

'दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हमारा उद्देश्य' 

पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर जो विश्वास जताया है, हम उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आम जनता के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हमारा उद्देश्य दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है.

कपिल मिश्रा ने खजूरी चौक का किया दौरा

विकास और रोजगार मंत्री कपिल मिश्रा ने खजूरी चौक का दौरा किया. यहां ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी जगह सड़कें टूटी हुई हैं. पूरा मंत्रिमंडल सड़कों पर है. सीएम का आदेश है कि सभी अधिकारियों को 24 घंटे काम करना पड़ेगा. सड़कें और पानी सीवर की समस्या को सही करना पड़ेगा.

'केजरीवाल की काम न करने की संस्कृति खत्म हो गई है'

कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल की काम न करने की संस्कृति खत्म हो गई है. अब मोदी जी के वर्क कल्चर के मुताबिक सभी अधिकारियों को बदलाव करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि AAP ने दिल्ली और पंजाब के लोगों को लूटा. दिल्ली के लोगों ने जवाब दे दिया है, अब पंजाब की बारी है.

Similar News