दिल्ली वाले ऑड-ईवन के लिए हो जाइए तैयार! 'आप' सरकार का कुछ ऐसा है विंटर प्लान

Delhi Pollution: दिल्ली में विंटर सीजन में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए 'आप' सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस दौरान कुछ सख्त नियम भी लगाए जाएंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में हम प्रदूषण को 34.6% तक कम करने में सफल रहे हैं. सारा काम दिल्ली की सीमा के अंदर ही होता है लेकिन बाहर से आने वाला प्रदूषण दिल्ली में पैदा होने वाले प्रदूषण से दोगुना है.;

Delhi Environment Minister Gopal Rai
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार राजधानी में होने वाले प्रदूषण से निपटने की तैयारी में लगी है. इसके लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 21 सूत्रीय प्लानिंग लोगों के सामने रखी है. इसके तहत ऑड-ईवन योजना और कृत्रिम बारिश जैसे कदम शामिल हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के उठाए जाने वाले उपायों की घोषणा करते हुए गोपाल राय ने बताया कि इस साल पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल दिल्ली भर में 13 चिन्हित हॉटस्पॉट पर प्रदूषण की निगरानी के लिए किया जाएगा.

दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इस बार हमने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाई है. दिल्ली में पहली बार हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी करने का निर्णय लिया गया है. प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए यह सही समय है.' गोपाल राय ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार आज वायु प्रदूषण के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर रही है. मंत्री ने कहा, 'इस बार विंटर एक्शन प्लान का थीम  'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें' है. अगर हर एजेंसी और सरकार मिलकर काम करेगी, तभी हम प्रदूषण की समस्या से निपट पाएंगे.'

कृत्रिम बारिश के लिए केंद्र सरकार को लिखा पत्र

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गोपाल राय ने कहा, 'आने वाला प्रदूषण दिल्ली में पैदा होने वाले प्रदूषण से दोगुना है. इसके लिए हमें केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग की जरूरत है. सरकार ऑड-ईवन योजना लागू करेगी, दूसरा कदम कृत्रिम बारिश होगा, हमने इस बारे में अनुमति लेने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है. दिवाली के 15 दिन बाद गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है.'

पटाखों के बारे में गोपाल राय ने कहा कि इस साल भी सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा, 'आज की तारीख में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. जिस दिन अधिसूचना जारी होगी, उसी दिन प्रतिबंध लागू हो जाएगा और 1 जनवरी तक जारी रहेगा.'

6 सदस्यीय STF का होगा गठन - गोपाल राय

पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के कई कारणों को रोकने के लिए 6 सदस्यीय विशेष टास्क फोर्स (STF) के गठन की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, 'धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 7 अक्टूबर से दिल्ली में धूल विरोधी अभियान शुरू होगा. सभी एजेंसियों के पास तब तक का समय है, अगर वे तब तक मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.'

गोपाल राय ने कहा कि आने वाले महीनों में 500 मीटर से ज़्यादा की सभी निर्माण साइटों को सरकारी पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा. इसके अलावा धूल प्रदूषण को रोकने के लिए 85 रोड-स्वीपिंग मशीनें लगाई जा रही हैं और 500 पानी छिड़कने वाली मशीनें भी इस्तेमाल की जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'इस बार 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लॉन्च की जाएगी. नवंबर-दिसंबर में पानी का छिड़काव तीन गुना बढ़ाया जाएगा ताकि प्रदूषण कंट्रोल में रहे.'

Similar News