Delhi Assembly Elections: पिछले चुनावों में कितने सटीक साबित हुए थे Exit Poll के नतीजे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुई मतदान प्रक्रिया थम चुकी है. अब एग्जीट पोल्स में नतीजें सामने आ रहे हैं. किसकी जीत होगी और किसकी हार 8 फरवरी को असल नतीजे सामने आएंगे. लेकिन उससे पहले जानते है कि पिछले चुनावों में एग्जितट पोल्स के नतीजे कितने सटीक साबित हुए हैं.;
दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. मतदान प्रक्रिया खत्म हुई. अब राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर किन उम्मीदवारों पर जनता ने विश्वास जताया. इसका फैसला अब 8 फरवरी को सामने आए हैं. सभी की नजरें नतीजों पर टिकी हुई हैं. भले ही उम्मीदवारों और जनता को 8 फरवरी तक इंतजार करना पड़े. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के जरिए नतीजें सामने आ रहे हैं.
इन एग्जिट पोल्स से अनुमान लगाया जाता है कि आखिर किस पार्टी की सरकार बनेगी. लेकिन एक सवाल ये भी कि आखिर एग्जिट पोल कितने सही साबित होते हैं. क्योंकी इससे पहले भी चुनाव हो चुके हैं, उस समय भी एग्जिट पोल के जरिए नतीजें सामने आए होंगे तो क्या इन पोल्स में दिखाए जाने वाला आंकड़ा सही साबित होता है? आज इस पर बात करने वाले हैं. आइए जानते हैं. पिछली बार के चुनावों में एग्जिट पोल के नतीजें सही रहे हैं या फिर नहीं.
क्या कहते थे 2020 के नतीजे
हम बात करें 2020 के विधानसभा चुनाव की. इस साल में ज्यादातर आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया गया था. एग्जिट पोल्स में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, टाइम्स नाउ समेत आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया गया था. हालांकि जो नतीजें दिखाए गए उसी तरह का रिजल्ट भी सामने आया था. अधिकतर पोल्स ने आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. यह भविष्यवाणी सही सबित हुई क्योंकी 2020 के चुनाव में आप पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती.
जानें 2015 में क्या थे नतीजे
साल 2015 की अगर बात की जाए तो उस दौरान भी आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था. जब नतीजे सामने आए तो पार्टी ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस 1 और भाजपा 24 पर थी. इन आंकड़ों में आम आदमी पार्टी को जीत मिली और सच भी साबित हुई थी.
2013 का भी जान ले हाल
2013 के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी के पाले में भाजपा को जीत दिलवाई गई थी. नतीजों में दिखाया गया कि भाजपा 34 सीटों से आगे हैं. लेकिन जब असल नतीजे सामने आए तो मामला उलट हुआ आम आदमी पार्टी कने 28 सीटों से जीत हासिल की कांग्रेस के खेमे में 8 और भाजपा ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. भले ही भाजपा ने जीत हासिल की लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन किया और गठबंधित सरकार बनी.