केजरीवाल को ही देंगे वोट, बल्लीमारान के लोगों ने कहा- बीजेपी ने सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कराया

स्टेट मिरर की टीम जब बल्लीमारान पहुंची तो लोगों ने बताया कि इस बार अरविंद केजरीवाल को वोट दिया जायेगा. बुक बाइंडिंग करने वाले महेश बताते हैं कि यहां पर लोग सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल को पसंद कर रहे हैं. जो भी झाड़ू छाप पर खड़ा हो जाएगा उसे वोट देंगे चाहे कोई भी हो.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 17 Dec 2024 12:00 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है. सभी पार्टी के नेता अपने चुनावी वादों के जरिए वोटरों को साधने में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी ने तो ऑटो वालों के लिए पांच वादे किए हैं वहीं, महिलाओं के लिए 1000 रुपये और चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये देने की भी घोषणा कर दी है. इसके अलावा बीजेपी भी आम आदमी पार्टी की तरह चुनावी वादों की लंबी लिस्ट तैयार कर रही है.

स्टेट मिरर की टीम जब ऑटो वालों से बातचीत की तो उनका कहना है कि केजरीवाल ने ये पांच घोषणा करके हमें और हमारे परिवार को सम्मान देने का काम किया है. साथ ही उन्होंने बाइक टैक्सी पर रोक लगाने की बात कही. इसके अलावा कुछ ऑटो वालों ने इस घोषणा को राजनीतिक जुमला बताया और कहा कि उन्हें 10 साल तक हमारी याद नहीं आई. चुनाव के समय हमारा वोट लेने के लिए उन्होंने राजनीतिक दांव खेला है.

Full View

महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

महिलाओं ने बातचीत में बताया कि केजरीवाल ने 1000 रुपये देने की बात जो कही है वो बहुत सही है. अब महिलाओं को घर चलाने में थोड़ी सहायता हो जाएगी. गरीब महिलाओं को पैसों की दिक्कत होती है. पैसा मिलने से परिवार तो चल जाएगा. जो पैसा कमा रहे हैं वो बच्चों की पढ़ाई और परवरिश में खर्च करेंगे. वहीं कुछ महिलाओं का मानना है कि आम आदमी पार्टी को रेवड़ी बांटने वाली स्कीम बंद करनी चाहिए.

सिर्फ केजरीवाल को ही देंगे वोट

बल्लीमारान के लोगों ने बताया कि इस बार अरविंद केजरीवाल को वोट दिया जायेगा. बुक बाइंडिंग करने वाले महेश बताते हैं कि यहां पर लोग सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल को पसंद कर रहे हैं. जो भी झाड़ू छाप पर खड़ा हो जाएगा उसे वोट देंगे चाहे कोई भी हो. बिरियानी बेचने वाले साजिद बताते हैं कि इस बार कुछ बदलाव होना चाहिए. हालांकि मौजूदा विधायक ने बहुत काम कराया है.

Full View

बीजेपी से नाराजगी

साजिद ने बताया कि यहां के सांसद बीजेपी के हैं. उन्होंने यहां का बहुत बुरा हाल कर दिया है. जब से बीजेपी की सरकार आई है हिंदू मुस्लिम को बांटने की बात कही जा रही है. 17 साल से ई रिक्शा चलाने वाले बताते हैं कि अभी चुनाव नजदीक आने दीजिए तभी बता पाएंगे. चाय बेचने वाले मुन्नवर हुसैन बताते हैं कि इस बार हम वोट की ताकत दिखाएंगे, अगर बीजेपी सही रही तो उन्हें भी वोट देंगे.

Similar News