वो कौन से तीन वादे थे जिसे पूरा नहीं कर सके अरविंद केजरीवाल?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को स्वीकार किया कि वह अपने तीन वादे पूरे नहीं कर सके. आप प्रमुख ने कहा कि राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की शुरुआत की गई है. मैंने करीब 10 दिन पहले इसका उद्घाटन किया था. अब हम इसे दिल्ली के सभी इलाकों में शुरू करेंगे.;

( Image Source:  AAP )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में लक्ष्मीबाई नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने लोगों को अपने वादों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि आप सरकार उन्हें पूरा करने की दिशा में काम कर रही है.

साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को स्वीकार किया कि वह अपने तीन वादे पूरे नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि नदी की सफाई का काम दो से तीन साल में पूरा हो जाएगा. साथ ही ये वादे अगले पांच वर्षों में पूरे कर लिए जायेंगे.

आप प्रमुख ने कहा कि राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की शुरुआत की गई है. मैंने करीब 10 दिन पहले इसका उद्घाटन किया था. अब हम इसे दिल्ली के सभी इलाकों में शुरू करेंगे.

यमुना नहीं कर पाया साफ़

केजरीवाल ने कहा कि मैंने तीन वादे किए थे, मैं अपने वादों के प्रति सच्चा हूं. या तो मैं उन्हें पूरा करूं या फिर याद दिलाऊं कि मैंने वादा किया था लेकिन पूरा नहीं कर सका. मैं तीन वादे पूरे नहीं कर सका उसमें पहला- यमुना नदी की सफाई, दूसरा- 24 घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना और तीसरा- दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय मानकों के अनुरूप बनाना. केजरीवाल ने 2023 में कहा था कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले यमुना को साफ कर दिया जाएगा और वह नदी में डुबकी लगाएंगे.

संदीप दीक्षित ने की आलोचना

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आप सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राजधानी की जहरीली हवा और प्रदूषित यमुना के लिए पूरी तरह से वह जिम्मेदार है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दिल्ली, वायु और यमुना में प्रदूषण में कमी आई थी. उन्होंने दावा किया कि यमुना सबसे प्रदूषित नदी है, क्योंकि सभी गंदगी इसमें बहा दिए जाते हैं.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की जहमत नहीं उठाई, हालांकि उन्होंने 2023 में दावा किया था कि वे नदी को इतना साफ कर देंगे कि 2025 तक वे इसमें डुबकी लगाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के वायु प्रदूषण के लिए पराली जलाने को दोषी ठहराना और इसकी जिम्मेदारी पड़ोसी राज्यों के किसानों पर डालना उचित नहीं है.

बीजेपी अध्यक्ष ने लगाई थी डुबकी

छठ पर्व से पहले यमुना नदी की खराब होती जल गुणवत्ता को उजागर करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वीरेंद्र सचदेवा ने नदी में डुबकी लगाई थी. बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल को भी ऐसा करने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन दोनों ही नहीं आए. बीजेपी ने दिल्ली की आप सरकार पर नदी की सफाई के नाम पर 8,500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया.

Similar News