तिलक नगर के विधायक ने किया बढ़िया काम, लोगों ने कहा- किसी और को नहीं देंगे मौका, चाहिए केजरीवाल सरकार

तिलक नगर के लोगों ने विधायक के काम को बढ़िया बताया और उनकी तारीफ की. लोगों ने क्षेत्र के विकास का श्रेय मौजूदा विधायक जरनैल सिंह को दिया. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताकर जरनैल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने पीएस बावा को टिकट दिया है.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 23 Dec 2024 7:00 AM IST

तिलक नगर दिल्ली का एक प्रमुख क्षेत्र है जो पश्चिमी दिल्ली में स्थित है. यह स्थान अपने बाजारों, रिहायशी इलाकों और धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है. तिलक नगर का बाजार कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है. तिलक नगर का नाम स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक के नाम पर रखा गया है. विभाजन के बाद यह क्षेत्र पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के बसने का केंद्र बन गया. यहां मुख्य रूप से पंजाबी समुदाय के लोग रहते हैं, जो विभाजन के बाद भारत आए थे.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर स्टेट मिरर की टीम तिलक नगर में ग्राउंड रिपोर्ट करने गई. वहां के लोगों ने विधायक के काम को बढ़िया बताया और उनकी तारीफ की. लोगों ने क्षेत्र के विकास का श्रेय मौजूदा विधायक जरनैल सिंह को दिया. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताकर जरनैल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने पीएस बावा को टिकट दिया है. बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

Full View

किसी और को नहीं देंगे मौका

मंजीत कौर बताती हैं कि यहां का चुनावी माहौल बहुत अच्छा है. यहां के एमएलए जरनैल सिंह ही जीतेंगे. वह हमारे लिए दिन रात काम करते हैं. नीता ओबरॉय बताती हैं कि हम किसी और को मौका नहीं देना चाहते हैं. हमें दिल्ली में हर बार आम आदमी पार्टी ही चाहिए.

निगम पार्षदों ने नहीं किया काम

जूते की दुकान करने वाले मुकेश कुमार बताते हैं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. केजरीवाल की उम्मीद कम है. यहां के निगम पार्षदों ने बढ़िया काम नहीं किया है. जगह जगह कूड़े के ढेर हैं. पेयजल में गटर का पानी आ रहा है. उन्होंने तिलक नगर के विधायक की तारीफ करते हुए कहा कि जरनैल सिंह से बढ़िया विधायक नहीं हो सकता.

Full View

प्रदूषण की वजह से काम धंधा हुआ चौपट

बब्लू बताते हैं कि यहां कई समस्या है. तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के पास लेबर चौक है. यहां के मजदूरों को कोई काम नहीं मिल रहा है. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर ग्रैप-4 फिर से लग गया है. अब नए निर्माण कार्य पर रोक लगा गया है तो वो सभी परेशान हो रहे हैं. ये सभी झुग्गियों में रहते हैं. वहां पर बिजली और पानी की व्यवस्था विधायक ने करवा दी है. इस वजह से इन्हें थोड़ी सहूलियत मिल जाती है. रोजाना कमाकर खाने वालों को अगर काम नहीं मिलेगा तो जिएंगे कैसे?

Similar News