'मैं एग्जिट पोल्स में विश्वास नहीं करता...', कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने ऐसा क्यों कहा?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को कई एग्जिट पोल्स में पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए दिखाया गया है. इससे बीजेपी में खुशी की लहर है. हालांकि, कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल्स में विश्वास नहीं है.;
Delhi Election 2025 Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स जारी किए गए, जिसमें बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया है. तमाम एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी 10 साल के बाद सत्ता गंवाती हुई दिखाई दे रही है. अब इस पर बीजेपी के कई नेताओं का बयान सामने आया है. कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एग्जिट पोल्स से सहमत नहीं हैं.
कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह मोदी की लहर है. दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं. मैं इन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सीटों की संख्या और बढ़ेगी. बीजेपी 50 सीटों का आंकड़ा पार करेगा.
'यह बीजेपी की घर वापसी है'
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने अभी एग्जिट पोल्स देखे है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा प्रदर्शन इससे कहीं ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जो प्रतिक्रिया हमने देखी है, उससे बीजेपी सत्ता में आ रही है. यह बीजेपी की घर वापसी है.
ये भी पढ़ें :Delhi Assembly Elections: पिछले चुनावों में कितने सटीक साबित हुए थे Exit Poll के नतीजे?
' लोगों में AAP के प्रति निराशा और गुस्सा'
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि जब भी मैं इन चुनावों के दौरान जनता के बीच गई, लोगों में AAP के प्रति निराशा और गुस्सा देखने को मिला. इन लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. दिल्ली की जनता पीएम मोदी के विजन के साथ चलना चाहती है, जो उनके चेहरों से साफ झलक रहा था.
'लोगों ने केजरीवाल के शासन को नकार दिया है
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि सभी एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा को बढ़त दिला रहे हैं. हम कह रहे हैं कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. लोगों ने अरविंद केजरीवाल के 11 साल के शासन को नकार दिया है.
'दिल्ली में कमल खिल रहा है'
एग्जिट पोल पर मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली में कमल खिल रहा है. भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि आरोपों की राजनीति करना, झूठ बोलना, यह उनकी (AAP की) राजनीति का अहम हिस्सा है.
बीजेपी को मिलेगी 41 सीटें
बता दें कि पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 41, AAP को 28 और कांग्रेस को 1 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है. एग्जिट पोल्स की मानें तो कांग्रेस का इस बार भी खाता खुलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती हुई दिख रही है.