Delhi Election 2025 Results: 27 साल बाद सत्ता में BJP, गदगद भाजपाई, 12 साल बाद AAP फ्री- Update

Delhi Election 2025 Results LIVE: दिल्ली विधानसभा की काउंटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली में 70 सीटों पर चुनाव हुए हैं. कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. AAP और कांग्रेस 70-70, बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एक सीट जदयू और एक सीट LJP (R) को दी है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 8 Feb 2025 5:18 PM IST

Delhi Election 2025 Results LIVE: दिल्ली विधानसभा की काउंटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली में 70 सीटों पर चुनाव हुए हैं. कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. AAP और कांग्रेस 70-70, बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एक सीट जदयू और एक सीट LJP (R) को दी है. राज्य के 70 में भाजपा 40 प्लस के साथ वापसी कर रही है. वहीं कांग्रेस तीसरी बार शुन्य की हैट्रिक लगा रही है.

वहीं अभी खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सीट मनीष सिसोदिया को हार चुके हैं. दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी. राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल से बीजेपी वनवास झेल रही है.

Live Updates
2025-02-08 11:36 GMT

जीता हूं लेकिन निराश हूं; अमानतुल्ला खान

आप विधायक और ओखला विधानसभा से प्रत्याशी अमानतुल्ला खान ने कहा कि, 'हमारे सभी वरिष्ठ नेता अपनी सीटें हार गए और हम चुनाव हार गए...मैं निराश हूं क्योंकि हम जनता की सेवा नहीं कर पाएंगे...पूरी ताकत लगी हुई थी और सिस्टम उन्हें (बीजेपी) जिताने में लगा हुआ था. 

2025-02-08 11:01 GMT

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, 'हमें अपने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पर गर्व है और हम पार्टी के हर कार्यकर्ता को धन्यवाद देते हैं. जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है. अरविंद केजरीवाल कभी सत्ता में नहीं लौटेंगे.

2025-02-08 10:25 GMT

हार पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी की शिखा रॉय से हारने पर आप के सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, 'मैं आम आदमी पार्टी के सभी समर्थकों, स्वयंसेवकों और दानदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनसे कहना चाहता हूं कि वे डरें नहीं, निराश न हों, हम इन छोटी-छोटी लड़ाइयों को हारकर बड़ी लड़ाई जीतते हैं, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. हम फिर से आगे आएंगे.

2025-02-08 09:35 GMT

केजरीवाल पर स्मृति ईरानी का तीखा वार

विधानसा नतीजों पर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए राजनीति में शामिल होंगे, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे और शराब घोटाले में आरोपी बन गए और उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी के विकास कार्यों का भी विरोध किया... मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और सुशासन में विश्वास दिखाया है.'

2025-02-08 09:33 GMT

सबको बेवकूफ नहीं बना सकते; नूपुर शर्मा

दिल्ली विधानसभा नतीजों पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने लिखा 'आप सभी लोगों को कुछ समय के लिए और कुछ लोगों को हर समय मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय मूर्ख नहीं बना सकते.'

2025-02-08 09:19 GMT

यह हमारी गारंटी है, कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे; जीत पर बोले मोदी

जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार . आगे कहा कि, दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.

2025-02-08 09:16 GMT

राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, 'बीजेपी को इतना बड़ा जनादेश देने के लिए मैं राजौरी गार्डन और दिल्ली के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. इस जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है.


2025-02-08 09:02 GMT

BJP के खिलाफ जारी रहेगी जंग: आतिशी

निवर्तमान सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा कि, 'मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं कालकाजी के लोगों को धन्यवाद देती हूं। मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने 'बाहुबल' के खिलाफ काम किया. हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं जीत गई हूं लेकिन यह जश्न मनाने का समय नहीं है बल्कि बीजेपी के खिलाफ 'जंग' जारी रखने का है.'

2025-02-08 08:59 GMT

दिल्ली की जनता को धन्यवाद

दिल्ली विधानसभा नतीजों पर मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से जीत पर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि "मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं.

2025-02-08 08:57 GMT

केजरीवाल ने स्वीकार की हार, BJP को दी जीत की बधाई

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम बड़ी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं इस जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है. हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे.'

Similar News