ICU में होंगे एडमिट, शादी में नाराज फूफा जैसी होगी शक्ल... केजरीवाल पर जमकर बरसे सीएम सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा की मिट्टी में जन्म लिया है, लेकिन उसी को कलंकित करने का काम कर रहे हैं. वे हरियाणा पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाते हैं. सैनी ने कहा कि 8 फरवरी को केजरीवाल की शक्ल शादी में नाराज फूफा जैसी हो जाएगी. वे एम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती होंगे.;

( Image Source:  X )

Delhi Election 2024 : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को केजरीवाल एम्स के ICU वार्ड में एडमिट होंगे. उनकी शक्ल शादी में नाराज फूफा जैसी हो जाएगी.

नायब सिंह सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने झूठ की फैक्ट्री खोली हुई है. वे रोजाना सुबह उठकर झूठ बोलते हैं. वे हरियाणा से आते हैं, लेकिन हरियाणा पर ही पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाते हैं. 8 फरवरी को जब दिल्ली चुनाव के नतीजे आएंगे, उनकी हालात ऐसी हो जाएगी कि उन्हें एम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराना पड़ेगा.

'केजरीवाल ने हरियाणा को कलंकित किया'

हरियाणा के सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा की मिट्टी में जन्म लिया है, लेकिन वे उसी को कलंकित करने का काम कर रहे हैं. वे हरियाणा पर यमुना नदी में जहर मिलाने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने यमुना को साफ करने का अपना वादा नहीं निभाया.

'केजरीवाल की शक्ल शादी में नाराज फूफा जैसी हो जाएगी'

नायब सैनी ने यह भी कहा कि 8 फरवरी को केजरीवाल की शक्ल शादी में नाराज फूफा जैसी हो जाएगी. अगर हम उन्हें कोई काम बोलते हैं तो वे पीएम मोदी को गाली देते हैं. वहीं, जब हम उनसे को काम करने को कहते हैं तो वे दिल्ली के उपराज्यपाल को गाली देते हैं. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 8 फरवरी कोघोषित किए जाएंगे. राज्य में इस समय AAP की सरकार है. आतिशी सीएम हैं.

Similar News