फर्जी वोटर, डबल वोटिंग और भ्रष्टाचार... BJP का AAP पर बड़ा हमला - 'AAP-da' की सबसे बड़ी संपदा करप्शन
Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल यही करते हैं, फर्जी वोटर बनाते हैं, डबल वोटिंग करते हैं. आपने हर विभाग में भ्रष्टाचार किया है.'

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच घमासान जारी है. जहां आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर हो रही है, तो बीजेपी भी एक कदम पीछे हटने का नाम नहीं ले रही. अरविंद केजरीवाल के वोटों में हेराफेरी के आरोपों पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि आप (अरविंद केजरीवाल) यही करते हैं. फर्जी वोटर बनाते हैं, डबल वोटिंग करते हैं. आपने हर विभाग में भ्रष्टाचार किया है.
संबित पात्रा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह लोगों से छिपी नहीं है. पीएम मोदी ने AAP को बहुत सटीक रूप से 'AAP-da' नाम दिया है. 'इस AAP-da की सबसे बड़ी संपदा भ्रष्टाचार है.' वे भ्रष्टाचार के पर्याय हैं. AAP के विधायक और उम्मीदवार, सोमनाथ भारती के करीबी दोस्त ने जैतपुर में जमीन का एक टुकड़ा हड़प लिया, एक स्टिंग ऑपरेशन है जिसमें सब कुछ रिकॉर्ड किया गया है जहां AAP विधायक जांच अधिकारी को चेतावनी दे रहे हैं.'
केजरीवाल के आरोप
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज मुझे झुग्गियों से बहुत सारे फोन आए हैं, उनकी (भाजपा) पार्टी घर-घर जाकर लोगों से कह रही है. 3000 रुपये ले लो और चुनाव आयोग घर बैठे वोटिंग करवा देगा.अगर गलती से भी भाजपा की सरकार आ गई - तो वे (भाजपा) झुग्गियां हटा देंगे. मुंबई में उन्होंने धारावी - एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी को अपने एक दोस्त को दे दिया है.'