Delhi Assembly Polls 2025: 5 फरवरी को वोटिंग के दिन क्या रहेगा खुला और क्या बंद, जान लें यहां
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, मेडिकल स्टोर, किराना दुकानें और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे. सभी सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे. दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों की सेवाएं जारी रहेंगी ताकि मतदाता आसानी से मतदान कर सकें. चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं.;
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें 70 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (INC) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं, जिससे मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी, जिस दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. मतगणना के दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा, इस दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे ताकि मतदान प्रक्रिया और मतगणना में किसी प्रकार की बाधा न आए. प्रशासन ने सभी नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है.
चुनाव के दिन क्या रहेगा खुला और बंद?
क्या रहेगा खुला?
- आवश्यक सेवाएं जैसे मेट्रो और डीटीसी बसें सामान्य रूप से संचालित होंगी
- मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी, जबकि डीटीसी बसें तय समय पर चलती रहेंगी
- कुछ निजी कार्यालय और आवश्यक आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी
क्या रहेगा बंद?
- सभी सरकारी दफ्तर और शिक्षण संस्थान (स्कूल और कॉलेज) बंद रहेंगे
- मतदान केंद्रों के रूप में उपयोग किए जाने वाले कुछ स्कूलों में एक दिन पहले भी छुट्टी हो सकती है
- बैंक और प्रमुख बाजार जैसे कमला नगर, कनॉट प्लेस, कृष्णा नगर, सरोजिनी नगर, चांदनी चौक, सदर आदि भी बंद रहेंगे
जरूरी चीजें मिलती रहेगी
दिल्ली चुनाव के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी. अस्पताल, मेडिकल स्टोर, किराना दुकानों और रेस्टोरेंट्स की सेवाएं शाम के समय सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी. हालांकि, सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे. वहीं, दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों की सेवाएं पूर्व की तरह चलती रहेंगी, ताकि मतदाता आसानी से मतदान केंद्रों तक पहुंच सकें.
मतदान का समय
चुनाव के दिन मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक होगा. चुनाव आयोग और राजनेताओं ने सभी नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है.