एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, लगातार तीसरी बार नहीं खुलेगा खाता

चुनाव प्रक्रिया खत्म हुई. मतदान पेटियों में जनता का मत कैद हो चुका है. दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर किसका राज होगा जनता ने 5 फरवरी को फैसला ले लिया है. नतीजे 8 फरवरी को सामने वाले हैं. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. जिसमें कांग्रेस एक बार फिर से हारती दिखाई दे रही है. पिछले कई चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस शुन्य पर सिमटकर बाहर होने वाली है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 5 Feb 2025 8:46 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव का शोर खत्म हुआ. मतदान पेटियों में जनता के मत कैद हो चुके हैं. इस बार दिल्ली में किसका राज होगा 8 फरवरी को नतीजें भी सामने आने वाले हैं. लेकिन इन नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स के जरिए अनुमान लगाया जाता है कि आखिर किसकी सरकार बनने जा रही है. पहले ही भविष्यवाणी कर ली जाती है.

पिछले चुनाव पर नजर डाली जाए तो आप और भाजपा के बीच मुकाबले की टक्कर देखी गई है. दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस का समय 2015 के बाद से ही खराब चल रहा है. शुन्य पर ही बाहर होना पड़ता है. एग्जिट पोल में सामने आए नतीजों में इस बार भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होते नजर आ रहा है. यानी इस बार भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है.

भाजपा की होगी जीत?

मतदान संपन्न होने के बाद से ही एग्जिट पोल्स में अनुमान लगाया जाने लगा है. अनुमान है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. एग्जीट पोल्स में बीजेपी को 60 में से 51 सीटों पर जीतने का अनुमान जताया जा रहा है. दिलचस्प बात कि इस बार आम आदमी पार्टी भी पीछे नजर आ रही है. इस बार आप को 10 से 19 मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. कई एग्जिट पोल्स के आंकड़ें नजर आ रहे हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी को हार के बेहद करीब बताया जा रहा है.

वहीं लिस्ट में कांग्रेस के नाम की बात हो तो 0 से 2 सीटे मिलने की संभावना है. अब क्योंकी एग्जिट पोल्स में ऐसे नतीजे सामने आ रहे हैं, तो इस बार भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने की चर्चाएं तेज हो चुकी है. मैदान में भाजपा और आप के बीच मुकाबले के टक्कर की चर्चाएं तेज है.

फिर मिलेगी कांग्रेस को हार

इसी तरह मैट्रिज के एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी को 37से 32 सीटे मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. भाजपा 45 से 39 और कांग्रेस शुन्य पर सिमट रही है. वहीं, जेवीसी के एग्जिट पोल में AAP को 22-31, बीजेपी को 39-45 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना है. अधिकतर एग्जिट पोल्स में यही आंकड़ा दिखाया जा रहा है. जिसे लेकर चर्चाएं तेज हुई कि इस बार भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा.

Similar News