सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा को टिकट, जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे डिप्‍टी सीएम; AAP की दूसरी लिस्‍ट जारी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होना अभी बाकी है लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप अभी से ही दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पार्टी ने उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 Dec 2024 1:53 PM IST

Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होना अभी बाकी है लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप अभी से ही दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पार्टी ने उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में सबसे चौंकाने वाली बात है मनीष सिसोदिया की सीट बदला जाना. सिसोदिया अब वह जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

अवध ओझा को कहां से मिला टिकट 

आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जिसमें से कुछ नाम चौंकाने वाले है. जैसे कि अवध ओझा को पटपड़गंज से राखी बिड़लान को मादीपुर से जितेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा से सुरेंद्रपाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर तो वहीं आप आमदी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से मैदान में उतार दिया गया है.

पटपड़गंज सीट की बात करें तो यहां से अवध ओझा को मैदान में उतार दिया है वैसे तो यहां से मनीष सिसोदिया लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं लेकिन इस बार पार्टी ने हाल ही AAP में आए अवध ओझा को अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की जंगपुरा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.

देखें पूरी लिस्ट

इससे पहले 21 नवंबर को 'आप' ने 11 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पहली लिस्‍ट में बाहर से आए उम्‍मीदवारों का दबदबा दिखा था. पहली लिस्‍ट के 11 उम्‍मीदवारों में से 6 ऐसे रहे जो कांग्रेस और बीजेपी छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

पहली लिस्‍ट में किसे कहां से मिला टिकट?

आप के पहली सूची में इन 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी , सीलमपुर से जुबैर चौधरी, किराड़ी से अनिल झा, छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, बदरपुर से राम सिंह (नेता जी), सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, मटियाला से सुमेश शौकीन. 

Similar News