दिल्ली चुनाव में अजीत पवार की एंट्री! महाराष्ट्र जीत के बाद पार्टी विस्तार की तैयारी
दिल्ली विधानसभा चुनावी तैयारियों के बीच अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी ने दिल्ली की 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस बीच कुछ सीटों का जिक्र किया गया है जहां से पार्टी चुनाव लड़ने वाली है.;
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं. पक्ष से लेकर विपक्ष अपनी जीत की तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच अजित पवार गुट के नेतृत्व वाली NCP पार्टी ने दिल्ली चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसी तरह दिल्ली की राजनीति में अजीत पवार के गुट वाली एनसीपी पहली बार कदम रखने जा रही है. हालांकि पार्टी ने अकेले लड़ने का फैसला किया है.
इसी कड़ी में पार्टी ने दिल्ली की 25 से 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इनमें से कुछ प्रमुख नाम जिन्हें चुनाव लड़ने की मंजूरी मिल गई है. उनकी जानकारी भी सामने आ चुकी है.
इस सीट से ये होंगे नाम
इस बीच बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, किरारी से संजय सिंह प्रजापति, संगम विहार से उमर अली इदरीसी, सीलमपुर से रुही सलीम का नाम सामने आया है. दिल्ली की इन सीटों पर पार्टी इन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी के इस कदम को बीजेपी से अकेले लड़ते हुए दिल्ली की राजनीति में अपना पैर जमाने के रूप में देखा जा रहा है. वहीं पार्टी को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकी दिल्ली में पहले से ही बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच तकरार है.
पहले भी लड़े कई चुनाव
आपको बता दें कि एनसीपी ने ऐसा दाव पहली बार नहीं चला. जिस समय अजीत पवार और शरद पवार ने अपनी-अपनी राह अलग नहीं की थी. उससे पहले साल 2020 के दिल्ली चुनाव में पांच सीटों पर एनसीपी ने चुनाव लड़ा था. हालांकि उस दौरान उन्हें एक भी सीट पर जीत नहीं मिल पाई थी. लेकिन साल 2023 में अजित और शरद पवार अलग हुए, उसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव पहली बार एनसीपी अकेले लड़ने जा रही है.
5 फरवरी को होंगे चुनाव
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को चुनाव होने वाला है. कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबले की टक्कर होने वाली है. हालांकि रिजल्ट के लिए भी ज्यादा समय का इंतजार नहीं करना होगा. 8 फरवरी को ही काउंटिंग के बाद रिजल्ट्स की घोषणा कर दी जाएगी.