Begin typing your search...

दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये... विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की तीसरी गारंटी

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा एलान किया है. कांग्रेस ने कहा कि अगर उसकी सरकार दिल्ली में बनती है तो हर बेरोजगार और शिक्षित युवा को एक साल की अप्रेटिंसशिप और 8500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इसके साथ ही, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा कि दिल्ली में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये... विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की तीसरी गारंटी
X
( Image Source:  ANI )

Congress's Third Guarantee For Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 'युवा उड़ान योजना' का एलान किया है. इस योजना के तहत सरकार बनने पर हर बेरोजगार और शिक्षित युवा को हर महीने 8500 रुपये दिया जाएगा. इसके साथ ही, उन्हें उस उद्योग में लगाने की भी कोशिश की जाएगी, जिसमें उन्होंने ट्रेनिंग ली हुई है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली की जनता 5 फरवरी को नई सरकार चुनने जा रही है. हम दिल्ली की जनता के लिए कुछ गारंटी पेश करने जा रहे हैं. आज हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम दिल्ली के उन युवाओं को 8500 रुपये प्रति माह देंगे, जो शिक्षित हैं, लेकिन बेरोजगार हैं.

'एक साल तक करेंगे मदद'

पायलट ने कहा कि हम युवाओं की 1 साल तक मदद करेंगे. यह 8500 रुपये सिर्फ आर्थिक मदद नहीं है. हम उन्हें उस उद्योग में लगाने की कोशिश करेंगे, जिसमें उन्होंने प्रशिक्षण लिया है.

युवाओं को मिलेगी एक साल की अप्रेंटिसशिप

कांग्रेस ने कहा कि नई योजना के तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी. इससे पहले, कांग्रेस ने महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का एलान किया था. इस योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद कांग्रेस ने जीवन रक्षा योजना का एलान किया था, जिसके तहत लोगों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है.

दिल्ली में 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी. दिल्ली में अभी आम आदमी पार्टी की सरकार है. आतिशी सीएम हैं. पिछले १० साल से दिल्ली में AAP की सरकार है. बीजेपी 1998 से, जबकि कांग्रेस 2013 से सत्ता से बाहर है. दोनों पार्टियों की कोशिश सत्ता का वनवास खत्म करने की है.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख