हमारे साथ आती तो कांग्रेस को ही फायदा होता, AAP उम्मीदवार 24 घंटे पानी देने का किया वादा

Delhi Election: करोलबाग से AAP उम्मीदवार विशेष रवि बोले- कांग्रेस साथ आती तो उसे ही फायदा होता
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 27 Jan 2025 8:10 AM IST

करोल बाग़ से AAP उम्मीदवार विशेष रवि ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस साथ आती तो उनका ही फायदा होता. इसमें हमारा ही नुकसान होता. दिल्ली के लोगों को जो सुविधा मिल रही है वो बनी रहे. मेरा चौथा चुनाव है, पानी को लेकर बड़ा काम करना है. हम चाहते हैं कि सबके नलों में 24 घंटे पानी आए.


Similar News