करोल बाग़ से AAP उम्मीदवार विशेष रवि ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस साथ आती तो उनका ही फायदा होता. इसमें हमारा ही नुकसान होता. दिल्ली के लोगों को जो सुविधा मिल रही है वो बनी रहे. मेरा चौथा चुनाव है, पानी को लेकर बड़ा काम करना है. हम चाहते हैं कि सबके नलों में 24 घंटे पानी आए.