AAP को चारों खाने चित्त करेगी BJP-कांग्रेस? केजरीवाल-सिसोदिया समेत आतिशी को हराने का ये है प्लान
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कौन किसके खिलाफ लड़ेगा समय रहते इसपर तस्वीर साफ होती जा रही है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी शनिवार को दिल्ली की 29 सीटों पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. लिस्ट जारी होने के बाद ये साफ हुआ आखिर पूर्व सीएम केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया के खिलाफ कौन लड़ने वाला है.;
दिल्ली विधानसभा चुनाव का शोरगुल और भी तेज हो रहा है. एक के बाद एक सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों का एलान कर रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी ने भी दिल्ली की 29 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. तीन पार्टियां जिनमें मुकाबले की टक्कर होने जा रही है. वहीं लिस्ट जारी होते ही इस बात पर बना संशय भी दूर हुआ कि आखिर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया के खिलाफ कौन लड़ने जा रहा है.
BJP ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को उतारा है. कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. इस बात में कोई शक नहीं की तीनों के बीच टक्कर मुकाबले की होने वाली है. लेकिन BJP और कांग्रेस के ये दो उम्मीदवार आम आदमी पार्टी की मेहनत पर पानी भी फेर सकते हैं. ऐसा क्यों आइए जानते हैं.
पूर्व CM के सामने, पूर्व CM के बेटे
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. लेकिन इस बार BJP-कांग्रेस ने आप पार्टी के प्लान पर पानी फेरने की तैयारी कर ली है. ऐसा इसलिए क्योंकी इस बार पूर्व सीएम केजरीवाल का सामना दिल्ली के पूर्व सीएम के बेटों से होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उतारा है जो पर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.
प्रवेश वर्मा की छवि तेज तर्रार नेताओं में मानी जाती है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. इस बात में भी कोई शक नहीं कि केजरीवाल शीला दीक्षित को हरा चुके हैं. लेकिन इस समय पार्टी की छवि को काफी नुकसान हो चुका है. इसलिए कही न कही बीजेपी और कांग्रेस को उम्मीद है कि इस सीट से उनकी जीत हो सकती है.
आप को हराने की तैयारी में कांग्रेस-BJP
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी वोट हासिल नहीं हुआ था. इसलिए इस बार मैदान में जीत के साथ वापसी की पूरी तैयारी पार्टी कर चुकी है. कांग्रेस की लिस्ट पर अगर गौर किया जाए तो पार्टी के दिग्गज नेता इस बार चुनावी मैदान में दिखाई देने वाले हैं. जिससे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी के सामने मुश्किलें खड़ी हो सकती है. इसी तरह भाजपा भी इसी मूड में दिखाई दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी पार्टी ने पहली लिस्ट में ही आप के तीन दिग्गजों के खिलाफ मजबूत नेताओं को मैदान में उतारा है. बहराल जीत और हार किसकी होगी ये तो समय ही तय करेगा. लेकिन जनता तक पहुंचने और उनका विश्वास जीतने में तीनों ही दलों को कड़ी मेहनत करनी होगी.