'ओखला में इंडस्ट्री की जगह बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को बसाया', दिल्ली पहुंचे CM योगी का केजरीवाल पर हमला

Delhi Assembly Election 2025: सीएम योगी 'आप' और केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि आप ने बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों को ओखला में बसाकर 'पाप' किया. उन्होंने कहा कि आरोप लगाया यमुना हमारी आस्था का प्रतीक है, दिल्ली में यमुना से सीवर की तरह बदबूदार पानी आता है.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 28 Jan 2025 4:02 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच दूसरी बार दिल्ली पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आप और अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप के भ्रष्ट नेता वोट मांग रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि 'आप' दिल्ली में बांग्लादेशियों को बसाकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाया है. 

CM योगी ने कहा, 'आप' ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को ओखला में बसाकर 'पाप' किया. यहां इंडस्ट्रीज होने चाहिए, लेकिन आम आदमी पार्टी ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या का आधार कार्ड बनवाकर उन्हें अपना वोट बैंक बनाया है. ऐसा करके आप ने दिल्ली के व्यापारियों को ठगने का काम किया है.'

'दिल्ली में यमुना जी से सीवर जैसी बदबू'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज जब मैं गाजियाबाद से दिल्ली आ रहा था. यमुना जी, जो कभी हम सबकी आस्था का प्रतीक थी, वहां से बहुत दुर्गंध आ रही थी, सीवर जैसी बदबू आ रही थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पापों को झेलने वाली जनता को जल्द ही अपने पापों से मुक्ति मिलेगी. इससे मुक्ति का एक ही उपाय है, दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बननी चाहिए.'

'दिल्ली को भी चाहिए डबल विकास'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मैं कल रात प्रयागराज से यहां आया हूं. प्रयागराज में सबसे बड़ा महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है. पिछले 16 दिनों में करीब 18 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है.

उन्होंने आगे कहा, 'हम पीएम मोदी की वजह से एक नए भारत के साक्षी बन रहे हैं. यह यूपी और केंद्र में बीजेपी सरकार की वजह से भी है.' उन्होंने कहा कि इसलिए दिल्ली में बीजेपी सरकार होनी चाहिए, जिससे यहां डबल विकास हो सके. 

Similar News