Begin typing your search...

इंडोनेशिया राम को पूर्वज मानता है, क्या अल्पसंख्यक इस बात को स्वीकार करेंगे? सीएम योगी ने पूछे सवाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडोनेशिया का उदाहरण देकर भारतीय अल्पसंख्यकों से पूछा कि क्या वे स्वीकार करेंगे कि उनके पूर्वज राम थे. उन्होंने वक्फ कानून में बदलाव, बिजली चोरी, और तुष्टिकरण की राजनीति पर भी अपने विचार रखे. सीएम ने 2027 में यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया.

इंडोनेशिया राम को पूर्वज मानता है, क्या अल्पसंख्यक इस बात को स्वीकार करेंगे? सीएम योगी ने पूछे सवाल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 28 Jan 2025 3:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडोनेशिया जो दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. अपने भारतीय डीएनए पर गर्व करता है. वहां राम को पूर्वज माना जाता है, गरुड़ उनकी एयरलाइन है और रामलीला उनका राष्ट्रीय त्योहार है. उन्होंने भारत के अल्पसंख्यकों से यह सवाल किया कि क्या वे स्वीकार करेंगे कि उनके पूर्वज राम थे.

सीएम योगी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बेबाक राय रखी, जिसमें उन्होंने वक्फ कानून में बदलाव, बिजली चोरी, तुष्टिकरण की राजनीति और कुंभ 2025 की तैयारियों पर भी चर्चा की. सीएम ने आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में भी अपनी भविष्यवाणी की और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 2027 में भी भारी जीत हासिल करेगी.

वक्फ कानून में बदलाव का समर्थन

उन्होंने वक्फ कानून में बदलाव का समर्थन किया और कहा कि इस बदलाव का उद्देश्य समाज में पारदर्शिता और न्याय को सुनिश्चित करना है. सीएम योगी ने वक्फ संपत्तियों के बारे में कहा कि इनकी जांच की गई है और कई संपत्तियों पर दावा गलत पाया गया है. उन्होंने विपक्षी नेताओं द्वारा वक्फ कानून में बदलाव पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया और कहा कि समाज में पारदर्शिता और न्याय को सुनिश्चित करने के लिए यह बदलाव जरूरी हैं.

संभल में बिजली चोरी का किया जिक्र

उन्होंने संभल में बिजली चोरी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि यहां हर महीने 200 करोड़ रुपये की बिजली चोरी हो रही थी, जिसे रोकने के लिए कार्रवाई की गई. दिल्ली की 'आप' सरकार पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि दिल्ली में बिजली की दरें बहुत अधिक हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में यह काफी कम हैं. यमुना की सफाई और दिल्ली के बुनियादी ढांचे के बारे में भी उन्होंने सरकार की आलोचना की.

अखिलेश पर साधा निशाना

तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों पर भी योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा और कहा कि जो लोग भारतीय आस्था का सम्मान नहीं करते थे, वे अब त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया और आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत का भरोसा जताया.

UP NEWS
अगला लेख