बजट और ₹2500 को लेकर सीएम रेखा गुप्ता करेंगी बैठक, होली तक मिलने जा रही एक और सौगात; जानें क्या है खास

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सत्ता संभालते ही बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने की योजना तैयार की जा रही है. अब गरीब महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. आज बजट और 2500 रुपये को लेकर सीएम बैठक करेगी.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 22 Feb 2025 8:30 AM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें वह दिल्ली के बजट को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगी. 24 फरवरी से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा सत्र से पहले यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.

इसके साथ ही दिल्ली के नागरिकों को होली से पहले बड़ी सौगात मिलने की संभावना है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सत्ता संभालते ही बीते 24 घंटों में कई बड़े फैसले लिए हैं. अब एक और खुशखबरी देने की बात कही जा रही है, उम्मीद है कि होली तक ये भी सौगात लोगों को मिल जाए.

अब 500 रुपये में मिलेंगे सिलेंडर

अब जानकारी मिल रही है कि दिल्ली सरकार होली और दिवाली के मौके पर मुफ्त सिलेंडर देने की योजना बना रही है. इसके अलावा गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने की भी तैयारी की जा रही है. इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही कैबिनेट की दूसरी बैठक होगी, जिसमें औपचारिक घोषणा की जाएगी.

पहली बैठक ने लिए थे दो फैसले

बता दें, सीएम के शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही घंटों बाद रेखा गुप्ता ने अपनी कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की और दो प्रमुख घोषणाएं कीं. पहली, आयुष्मान भारत योजना को 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ लागू करना, और दूसरी, विधानसभा के पहले सत्र में 14 लंबित सीएजी रिपोर्ट को पेश करना. रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र की इस प्रमुख योजना को लागू करेगी, जो कि बीजेपी का चुनावी वादा भी था.

महिलाओं को जल्द मिलेंगे 2500 रुपये

रेखा गुप्ता ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी. उन्होंने बताया कि पहली कैबिनेट बैठक में जिन दो एजेंडों पर चर्चा हुई, उन्हें मंजूरी दे दी गई है. साथ ही, केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर कर दिल्ली सरकार टॉप-अप योजना का खर्च उठाएगी. महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपनी प्राथमिकताएं तय कर रही है और जल्द ही इस पर भी निर्णय लिया जाएगा.

Similar News