अचानक कैसे बढ़ने लगी ठंड? दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में हल्की बारिश का अलर्ट
Weather News: उत्तर भारत में ठंड जाने को है और गर्मी का एहसास होने लगा है. तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है. जाते-जाते सर्दी अपना रुप दिखा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में फरवरी के महीने में ही गर्मी का एहसास होने लगा है. दिन के समय तेज धूप के कारण अब सर्दियों के कपड़े भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ रही हैं. सभी लोगों को लग रहा था कि अब को सर्दी गई, लेकिन दिल्ली में मौसम ने ऐसी करवट ली कि ठंड का एहसास दोबारा होने लगा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में अचानक सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई हिस्सों में दो दिनों से सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. हालांकि होली तक गर्मियों के पूरी तरह आने की संभावना है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में 22 और 23 फरवरी को आंधी-तूफान, बारिश और ओले गिरने की अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 20 फरवरी को हल्की बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने का अनुमान है. 27 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. शनिवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं शनिवार 22 फरवरी को तेज धूप रहेगी, इससे गर्मी का एहसास होगा. आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि रविवार 23 फरवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा 24 से 26 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
अन्य राज्यों का हाल
उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से सुबह-शाम के वक्त हल्की हल्की हवा चल रही हैं. लखनऊ, गोंडा, सीतापुर, कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, गाजियाबाद और शामली समेत 33 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. पटना में शनिवार को धूप खिली रहेगी. यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है. बाकी हिस्सों में शुष्क और साफ रहेगा.
पहाड़ों राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. सड़कों में मोटी-मोटी बर्फ की चादर बिछी हुई है, जिसका असर आवाजाही पर भी देखने को मिल रहा है. मनाली-केलंग मार्ग 24 घंटे के अंदर शुरू कर दिया गया. मौसम विभाग ने अब 25 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर एक्टिव होने की चेतावनी जारी की है. अगले तीन दिन तक हिमपात की संभावना है.