दिल्ली चुनाव में यमुना के पानी पर रार! CM आतिशी ने चुनाव आयोग को लिखा लेटर, कर दी ये मांग
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आ रहे यमुना के गंदे पानी के लिए हरियाणा बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. इसके लिए सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है. सीएम आतिशी ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दिल्ली में लोगों की पानी की सप्लाई को बाधित करने के लिए यमुना नदी में इंडस्ट्रीज़ का गंदा पानी छोड़ रही है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'यमुना के पानी' पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. एक ओर आम आदमी पार्टी लगातार हरियाणा की बीजेपी सरकार पर गंदे पानी के लिए निशाना साध रही तो बीजेपी इसे तुच्छ राजनीति करार दे रही है. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यमुना में अमोनिया के स्तर के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने मामले में हस्तझेप की मांग की है और मिलने का समय मांगा.
आतिशी ने कहा, 'हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाली यमुना नदी के पानी में अमोनिया का स्तर सामान्य से 6 गुना अधिक है. यह स्तर मानव शरीर के लिए अत्यंत विषैला है. इस पानी को उपचारित करके दिल्ली के लोगों को नहीं दिया जा सकता. अन्यथा उनकी जान जोखिम में पड़ जाएगी. मैंने एक बार फिर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस विषैले पानी को दिल्ली में आने से रोकने के लिए हस्तक्षेप करने को कहा है. इसके लिए तत्काल नियुक्ति की भी मांग की है.'
चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
आतिशी ने लेटर में लिखा, 'दिल्ली जल बोर्ड के CEO के नोट से यह स्पष्ट होता है कि डीजेबी जल उपचार संयंत्र केवल 1 पीपीएम स्तर तक अमोनिया के उपचार के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. हरियाणा से अनुपचारित सीवेज या औद्योगिक अपशिष्ट के मिश्रण के कारण यमुना नदी के माध्यम से हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में अमोनिया का स्तर लगातार बढ़ रहा है.' उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
'हार के डर बीजेपी दिल्ली वालों का रोक रही पानी'
आतिशी ने कहा, 'बीजेपी आगामी चुनावों में अपनी अपेक्षित ऐतिहासिक हार से डरी हुई है, यही वजह है कि वह घिनौनी रणनीति अपना रही है. वजीराबाद, चंदावल और ओखला वाटर ट्रिटमेंट प्लांट वजीराबाद बैराज से कच्चे यमुना के पानी से चलते हैं. पिछले चार दिनों से प्लांट को बंद करने की योजना बन रही है. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दिल्ली में लोगों की पानी की आपूर्ति को बाधित करने के लिए यमुना नदी में इंडस्ट्रीज़ का गंदा पानी छोड़ रही है.'