दिल्ली में 699 उम्मीदवारों में 132 दागी, सबसे ज्यादा इस पार्टी के! सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का नहीं पड़ा असर
ADR Report On Candidates: एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने दिल्ली 2025 विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी 699 उम्मीदवारों के सेल्फ एफिडेविट की जांच की. जिसमें पता चला कि दिल्ली चुनाव में भाग लेने वाले 699 उम्मीदवारों में से कम से कम 132 पर आपराधिक मामलों में केस दर्ज है.

Delhi Election 2025: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में गुने-चुने दिन रह गए हैं. पूरे प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस के बाद जुबानी जंग देखने को मिल रही है. सभी पार्टियों ने अपने घोषणापत्र और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिससे सभी को हैरान कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली चुनाव में भाग लेने वाले 699 उम्मीदवारों में से कम से कम 132 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों का खुलासा किया है. जिनमें से 81 ने गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 13 महिलाओं उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों की घोषणा की है, दो ने हत्या के आरोप घोषित किए हैं और 5 ने हत्या के प्रयास से संबंधित मामले हैं.
19% प्रत्याशी पर केस
रिपोर्ट में कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उम्मीदवारों के चयन में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का राजनीतिक दलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें से कम से कम 19% आपराधिक मामलों में शामिल हैं." बता दें कि एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने दिल्ली 2025 विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी 699 उम्मीदवारों के सेल्फ एफिडेविट की जांच की फिर इन आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ.
किस पर कितने केस?
रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के 70 में से 44 उम्मीदवार, कांग्रेस के 70 में से 29 उम्मीदवार और भाजपा के 68 में से 20 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 29 आप उम्मीदवारों, 13 कांग्रेस उम्मीदवारों और 9 भाजपा उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. बता दें कि 25 सितंबर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि सभी राजनीतिक दलों को नामांकन दाखिल होने के बाद तीन बार उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास और वित्तीय जानकारी सहित उनके विवरण सार्वजनिक रूप से बताने होंगे.
पार्टियों ने प्रत्याशियों के लिस्ट जारी करते समय इसका ध्यान नहीं रखा. एडीआर ने 16 निर्वाचन क्षेत्रों को "रेड अलर्ट" क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया है जहां तीन या अधिक उम्मीदवारों की आपराधिक मामले है, जिसमें पश्चिमी दिल्ली के मटियाला निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक पांच है.