'मैं हूं अरविंद केजरीवाल का हनुमान', CM अतिशी के इस नए मंत्री का एलान, निपटाएंगे अधूरे काम

Delhi News: नजफगढ़ से आप विधायक नवनियुक्त मंत्री कैलाश गहलोत को परिवहन, गृह, प्रशासनिक सुधार और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिली है. गहलोत ने कहा कि दिल्ली के लोग हमें आशीर्वाद देंगे और केजरीवाल फिर से दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. हमारे सीएम अरविंद केजरीवाल थे और रहेंगे.;

Image Creadit- Social Media
By :  सचिन सिंह
Updated On :

Delhi News: दिल्ली की राजनीति में इन दिनों कई बदलाव आए हैं. CM अतिशी ने पद संभालने के बाद से मीटिंग करनी शुरू कर दी है. इस दौरान दिल्ली सरकार में नवनियुक्त मंत्री कैलाश गहलोत ने खुद को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हनुमान घोषित किया और उनके सभी लंबित कार्यों को पूरा करेंगे. वह नजफगढ़ से आप विधायक के विधायक है.

परिवहन, गृह, प्रशासनिक सुधार और महिला एवं बाल विकास मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद गहलोत ने कहा, 'आज मंगलवार है, हनुमानजी का दिन है और मैं अरविंद केजरीवाल के हनुमान की तरह काम करूंगा और उनके सभी लंबित कार्यों को निपटाऊंगा. आप ने उनके नेतृत्व में में अच्छा काम किया और राम राज्य स्थापित करने का प्रयास किया.'

गहलोत का दावा- फिर होगी केजरीवाल सरकार

गहलोत ने यह भी दावा किया कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जनता हमें आशीर्वाद देगी और केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थे और रहेंगे.' उन्होंने कहा कि पार्टी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने पूर्व सीएम और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान राम से और राष्ट्रीय राजधानी को उनका राम राज्य बताया.

राम-लक्ष्मण जैसी सिसोदिया-केजरीवाल की जोड़ी

आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ अपने रिश्ते को रामायण के भगवान राम और लक्ष्मण जैसा बताया.

आतिशी ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए और कहा, 'मैंने भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा जो हमारे संकटमोचन हैं और सभी संकटों में हमारी रक्षा करते हैं, ताकि दिल्ली के लोगों के लिए काम करना जारी रख सकूं और चुनावों में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में वापस ला सकूं.'

Similar News