लापरवाही या भ्रष्टाचार! नंद नगरी पर बने पुल पर क्यों आई दरार? सीएम आतिशी ने जांच के दिए आदेश

दिल्ली की सीएम आतिशी ने नंद नगरी रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी और अंडर ब्रिज पर पढ़ने वाली दरारों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि एक फ्लाइओवर की उम्र 70 साल की होती है. लेकिन उससे पहले ही कैसे दरारें आ गई. ऐसे में इससे संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही और भ्रष्टाचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 3 Dec 2024 1:22 PM IST

दिल्ली की CM आतिशी ने सोमवार को मुख्य सचिव धर्मेंद्र को नंद नगरी रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी और अंडर ब्रिज पर पड़ी दरारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ब्रिज के तैयार होने के 10 सालों के बाद दरारें आ रही हैं. ऐसे में इससे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.

CM ने निर्देश जारी करते हुए ब्रिज के निर्माण में की गई लापरवाही और भ्रष्टाचारी पाए जाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में एक पत्र लिखा गया है.

लोगों की जान जोखिम में डालने का आरोप

उन्होंने इसमें मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों की लापरवाही को सामने लाया है. इस दौरान उन्होंने उन लोगों पर आरोप लगाया जिन्होंने इस लापरवाही के कारण लोगों की जान को जोखिम में डालने का काम किया है. साथ ही सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया है. इस पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया कि संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से न केवल सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया है. बल्कि कई लोगों की जान को भी खतरे में डाला है.

70 साल की होती है उम्र

वहीं इस पत्र में सीएम ने बताया कि एक फ्लाईओवर की उम्र 70 साल या फिर उससे ज्यादा की होती है. लेकिन इन पुलों को कम समय में मरम्मत करवाने की जरूरत पढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कम समय में 2019 की कंसल्टेंसी रिपोर् सौंपी गई थी. जिसके बाद भारी वाहनों को आने-जाने से रोका गया था. इसे लेकर सिफारिश की गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

अधिकारियों के खिलाफ जांच करें

उन्होंने कहा कि इस मामले से मैं सख्त नाराज हूं और इसमें मुख्य सचिव को ये निर्देश देती हूं कि टेंडर तैयार करने साथ ही कार्य का ठेका लेने के बाद इसकी निगरानी करने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ जांच के निर्देश देती हूं. उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर इस मामले में कोई भ्रष्टाचार का या फिर लापरवाही का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Similar News