चुनाव है नजदीक, कुछ तो करना पड़ेगा! दिल्ली वालों के साथ बस पर दिखीं CM आतिशी; देखें VIDEO
Delhi Election 2025: आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी दिल्ली में 'बढ़ते अपराधों' से संबंधित बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए उच्च सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दायर किया है. इस दौरान चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव तो लेकर सत्ता पक्ष हो या विपक्ष अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है. जहां बीजेपी दिल्ली का आप सरकार पर जमकर निशाना साध रही है, तो सीएम आतिशी जनता को लुभाने की कोशिश में लगी हैं. चुनाव की तैयारियों के बीच सरकार ने जनता की सुविधा के लिए 150 नए बसों को सड़क पर उतारने का फैसला लिया है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'मोहल्ला बसों की पहली 150 बसों की खेप आ चुकी है. 2 रूट पर इनका ट्रायल भी हो चुका है. ये 150 बस आने वाले 2 हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर उतर जाएगी. ये मोहल्ला बस उन जगहों पर जाएगी जहां बड़ी बस नहीं जा सकती है. उन इलाकों के हिसाब से ये कदम दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्ग दर्शन में लिया है.'
सीएम अतिशी ने बस से यात्रा
सीएम अतिशी ने बसों की सुरक्षा को लेकर खूब बस में यात्रा करती नजर आई. उन्होंने मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया. इस दौरान वो वहां मौजूद जनता से बात करती नजर आई. इससे पहले 1 दिसंबर को सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी और शहर की बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मार्शलों की दोबारा नियुक्ति की बात कही.
कानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल का भाजपा पर किया हमला
केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था के मुद्दों के लिए भाजपा की आलोचना की. हाल में ही मर्डर का जिक्र करते हुए दावा किया कि सरकार ने निवासियों को अपराध के प्रति संवेदनशील छोड़ दिया है. उन्होंने केंद्र पर दिल्ली को 'अपराधियों और गैंगस्टरों की दया पर छोड़ देने' का आरोप लगाया.