रमेश बिधूड़ी होंगे दिल्ली में बीजेपी का CM फेस... सीएम आतिशी ने क्यों किया ये दावा?
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी के सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज है. इस बीच सीएम आतिशी पर बयान देकर सियासी गलियारों में गर्मी बढ़ा दी. इस बीच आतिशी ने दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम फेस बनाने जा रही है.;
Delhi Assembly Election 2025: रमेश बिधूड़ी का एक बयान और वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े चेहरे के तौर पर उभरे. आतिशी पर दिए बयान को लेकर 'आप' समेत विपक्ष उनपर हमलावर रहा है. अब सीएम आतिशी ने तो दावा किया है कि बीजेपी उन्हें दिल्ली में अपना सीएम फेस बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है.
आतिशी ने कहा, 'पूरी दिल्ली ये जानना चाहती है कि बीजेपी का सीएम फेस कौन है? दिल्ली की जनता को ये भी पता है कि आप को वोट देने पर अरविंद केजरीवाल सीएम बनेंगे, लेकिन बीजेपी के बारे में कुछ नहीं पता. आज बीजेपी के कोर टीम की बैठक चल रही है. आज शाम को पार्लियामेंट्री बोर्ड की भी मीटिंग है. हमें सूत्रों से पता चला है कि उनकी पार्टी से रमेश बिधूड़ी को वो सीएम फेस बनाने जा रहे हैं.'
'महिलाओं से दुर्व्यवहार का रमेश बिधूड़ी को इनाम'
उन्होंने आगे कहा, 'अब दिल्ली के लोगों को सोचना होगा कि दिल्ली के लोगों को रमेश बिधूड़ी जो गाली-गलौज करते हैं, उन्हें चुनना है या फिर अरविंद केजरीवाल को चुनना है. रमेश बिधूड़ी तो अपने पुर्वांचली नेताओं के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं. रमेश बिधूड़ी ने मेरे और मेरे परिवार को भी अपशब्द कहा है और उन्हें इसी का इनाम मिल रहा है कि उन्हें बीजेपी सीएम फेस बनाने जा रही है.'
वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोप पर रार
अरविंद केजरीवाल के वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोप को लेकर भाजपा और आप के बीच टकराव जारी है. अरविंद केजरीवाल ने कल चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और मतदाता सूचियों में वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाए जाने और फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े जाने का आरोप लगाया.