वोटर डिलीशन और एंट्री में बड़ा स्कैम... CM आतिशी ने समझाया छेड़छाड़ का गणित, BJP पर साजिश का आरोप
आतिशी ने कहा, '6 हजार 167 में 4 हजार से अधिक वोटर्स डिलीट करने का आवेदन मात्र 84 लोगों ने डाले हैं. सबसे बड़ा सनसनीखेज खुलासा तो तब हुआ जब इन्हें नोटिस भेजा गया और जब उन्हें बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि हमने तो आवेदन दिए ही नहीं हैं.';
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले राजधानी में पार्टीयों के बीच घमासान मचा है. हर दिन एक दूसरे पर नए-नए आरोप लगाए जा रहा है. अब दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी पर वोटर्स के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा वोटर डिलीशन और एंट्री के जरिए वोटों का बहुत बड़ा घोटाला कर रही है.
आतिशी ने कहा, 'देशभर में वोटर समरी रिवीजन के बाद दिल्ली विधानसभा में वोटर डिलीशन के लिए हजारों आवेदन आ जाता है कि किसी की मृत्यु हो गई या कोई शिफ्ट हो गया. वहीं दूसरी ओर हजारों आवेदन वोटर लिस्ट में एंट्री के लिए आ जाता है. नई दिल्ली विधानसभा में करीब 1 लाख वोटर हैं. यहां 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच में 10 हजार 500 वोटर्स को जोड़ने के लिए आवेदन किए जाते हैं, तो आप समझिए कि ये नए वोटर तो पूरे चुनाव को पलट कर रख देंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'ये लोग समरी रिवीजन के समय कहां थे? इससे ये साफ है लोगों को गलत तरीके से वोट बैंक बनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वोटर डिलीशन की भी बड़ी साजिश हो रही है. 29 अक्तूबर से 2 जनवरी के बीच में 6 हजार 167 वोटर्स डिलीट करने के आवेदन दिए गए हैं. ये भी नई दिल्ली विधानसभा का है. अब आप समझिए कि 10 % वोटर्स को जोड़ना और 5% वोटर्स को हटाकर ये चुनाव जीतने की साजिश की जा रही है.'
'आवेदक ही कर रहे आवेदन से इनकार'
आतिशी ने कहा, '6 हजार 167 में 4 हजार से अधिक वोटर्स डिलीट करने का आवेदन मात्र 84 लोगों ने डाले हैं. सबसे बड़ा सनसनीखेज खुलासा तो तब हुआ जब इन्हें नोटिस भेजा गया और जब उन्हें बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि हमने तो आवेदन दिए ही नहीं हैं. इतने बड़े स्तर पर फ्रॉड पहचान का उपयोग किया जा रहा है. ये चुनाव में हेरफेर की साजिश है.' उन्होंने ये भी कहा कि इसमें इलेक्शन कमीशन की भूमिका पर भी संदेह हो रहा है.