शोफिया से माही सिंह बनकर अस्पताल से चुरा लिया 45 दिन का बच्चा, पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन के बच्चे को एक महिला ने अगवाह कर लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. वहीं महिला ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया और बच्चे को किडनैप करने के इस योजना तैयार की.;
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से कुछ समय पहले एक महिला ने 45 दिन के एक बच्चे को चोरी कर लिया था. मामला उजागर होने के बाद काफी हड़कंप मचा. वहीं अब पुलिस को आरोपी महिला की पहचान मिली है. जानकारी के अनुसार महिला ने चार साल पहले ही मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी माही को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आई जानकारी के अनुसार महिला ने अब तक तीन शादियां कर ली हैं. लेकिन इस तीन शादी के बाद भी उसे एक भी बच्चा नसीब न हो सका. बच्चे की आस में साल 2021 में उसने अपने मुस्लिम पति फहीद से तलाक लिया और शोफिया से माही सिंह बन गई. अब माही सिंह बनकर वह अलग-अलग लोगों को फसाने का काम करती है.
अपहरण करने वाले गिरोह से कोई कनेक्शन?
वहीं अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस को यह शक है कि महिला किसी किडनैप करने वाले गैंग से तो जुड़ी हुई नहीं है. पुलिस हिरासत में महिला ने बताया कि उसका पति फहीद उसे बार-बार तलाक दे देता था. फिर हलाला कराने के बाद शादी करता था. इससे तंग आकर उसने अपने मुस्लिम पति को तलाक दे दिया. इसके बाद उसने हिंदू धर्म अपना और माही सिंह बन गई.
दिल्ली आई और की शादी
जानकारी के अनुसार माही और शोफिया पति से तलाक लेने के बाद दिल्ली पहुंची और यहां आकर काम की तलाश करने लगी. नौकरी की तलाश तो उसकी खत्म हुई. उसे एक स्पा में नौकरी मिली. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक शख्स के साथ होती है. जिसका नाम बलवंत है. दोनों कई दिनों तक रिलेशन में रहते हैं फिर इस रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी कर लेते हैं.
तीसरी बार की शादी
वहीं इतना ही नहीं दिल्ली में ही रोहित नाम के एक शख्स से माही सिंह ने जनवरी में शादी की. रोहित से उसकी मुलाकात नोएडा में हुई थी. नोएडा में एक स्पॉ में काम करने के दौरान रोहित और माही सिंह शादी कर लेते हैं. कुछ समय के बाद वह अपने सास ससुर से कहती है कि वह गर्भवती है और मां बनने वाली है. घर वालों को उसने कहा कि वह दिल्ली में इलाज के लिए जा रही है. लेकिन दिल्ली आकर उसने बच्चे को चोरी करने की इस वारदात को अंजाम दिया. असप्ताल से बच्चा चुराने के बाद महिला ने अपने सास-ससुर को फोन किया और कहा कि उसने एक बेटे को जन्म दिया है. वहीं पुलिस ने कई टीमों की मदद करते हुए आरोपी माहि सिंह और उसके पति रोहित कुमार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सुरक्षित बरामद किया है. जिसके बाद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.