बदली सरकार, AAP विधायकों की No Entry के बीच नाम बदलने की तैयारी, आतिशी बोलीं- बाबा साहेब की जगह मोदी जी क्यों?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सत्ता जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. सत्ता परिवर्तन के बाद, न केवल प्रशासनिक बदलाव बल्कि जगहों के नाम बदलने को लेकर भी राजनीतिक विवाद तेज हो गया है दिल्ली विधानसभा में 21 आम आदमी पार्टी के विधायकों के निलंबन और उन्हें सदन में प्रवेश न दिए जाने के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 Feb 2025 6:56 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सत्ता जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. सत्ता परिवर्तन के बाद, न केवल प्रशासनिक बदलाव बल्कि जगहों के नाम बदलने को लेकर भी राजनीतिक विवाद तेज हो गया है दिल्ली विधानसभा में 21 आम आदमी पार्टी के विधायकों के निलंबन और उन्हें सदन में प्रवेश न दिए जाने के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है. आज विपक्ष की नेता आतिशी के नेतृत्व में आप विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

इसके बाद आतिशी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात का समय मांगा. वहीं, भाजपा के नेतृत्व में दिल्ली के कई क्षेत्रों के नाम बदलने को लेकर चर्चा चल रही है. खासतौर पर नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' करने की मांग जोर पकड़ रही है, जिस पर सियासी हलकों में बहस छिड़ गई है.

AAP विधायक और दिल्ली विधानसभा एलओपी आतिशी ने कहा कि, 'आज भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन है. कभी भी निर्वाचित विधायकों को पुलिस बल तैनात करके और थ्री-लेयर बैरिकेडिंग करके विधानसभा में प्रवेश करने से नहीं रोका गया. बीजेपी परेशान है क्योंकि हम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर नारे लगा रहे हैं. बीजेपी परेशान है क्योंकि AAP ने तब आवाज उठाई थी जब बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई थी.

आतिशी ने कहा कि, 'AAP विधायकों को उसी के लिए निलंबित कर दिया गया था. बीजेपी 'जय भीम' के नारे को नहीं रोक सकती. शहर के कोने-कोने से सुना जा रहा है कि मैंने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है और भाजपा द्वारा आज उठाए गए अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध कदम के खिलाफ उनसे मिलने का समय मांगा है.'

Similar News