2026-27 सत्र के लिए CBSE का बड़ा प्लान, कक्षा 9 और 10 के छात्रों को मिलेगा इन विषयों को चुनने का ऑप्शन

सीबीएसई 2026-27 सेशन से कक्षा 9 और 10 के लिए विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए एक समान संरचना की दिशा में काम कर रहा है. बोर्ड की हाल में एक बैठक हुई थी, जिसमें इस पर चर्चा की गई. इसका उद्देश्य यह है कि इन विषयों में रुचि रखने वाले छात्रों को कक्षा 11 में इन विषयों को लेने से पहले एडवांस लेवल पर इनका अध्ययन करने का अवसर प्रदान करना है.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Dec 2024 1:27 PM IST

CBSE Board: केंद्र सरकारी की नई शिक्षा नीति के अनुसार स्कूल और कॉलेज में पढ़ाए जाने वाले विषयों में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. इसी दिशा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) भी लगातार बदलाव कर रही है. सूत्रों के अनुसार अब बोर्ड के और फैसला लेने वाला है.

इंडियान एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई 2026-27 सेशन से कक्षा 9 और 10 के लिए विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए एक समान संरचना की दिशा में काम कर रहा है. बोर्ड की हाल में एक बैठक हुई थी, जिसमें इस पर चर्चा की गई. बोर्ड की शासी संस्था (NCERT) जो इसका सर्वोच्च निर्णय लेने वाला प्राधिकरण है को अंतिम मंजूरी देनी है.

कक्षा 9-10वीं के लिए नया प्लान

सूत्रों के मुताबिक नए बदलाव के तहत रूपरेशा तैयार की जाएगी कि क्या उन्नत स्तर का विकल्प चुनने वाले छात्र अलग अध्ययन सामग्री का उपयोग करेंगे या केवल एक अलग परीक्षा देंगे. अभी इसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. बोर्ड राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा नई पुस्तकों के जारी होने का इंतजार कर रहा है, जो ई रूप रेखा पर आधारित है.

यह फैसला नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार होगा. जिसमें "गणित से शुरू होने वाले सभी विषय और संबंधित मूल्यांकन दो स्तरों पर पेश किए जा सकते हैं, जिसमें छात्र अपने कुछ विषयों को मानक स्तर पर और कुछ को उच्च स्तर पर करेंगे". यह सुझाव "दबाव और कोचिंग संस्कृति को कम करने" के लिए नीति के प्रयास का हिस्सा है. विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की पेशकश करने के पीछे उद्देश्य यह है कि इन विषयों में रुचि रखने वाले छात्रों को कक्षा 11 में इन विषयों को लेने से पहले एडवांस लेवल पर इनका अध्ययन करने का अवसर प्रदान करना है.

नई पुस्तकें की जाएगी जारी

NCERT ने पिछले साल कक्षा 1 और 2 के लिए और इस साल कक्षा 3 और 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकें जारी कीं. अब नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले 2025 की शुरुआत में कुछ और कक्षाओं के लिए पाठ्यपुस्तकें जारी करने की उम्मीद है. इस साल अक्टूबर में एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि अगले साल से ज़्यादा कक्षाओं के लिए नई पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध होने की संभावना है. उन्होंने कहा था, "जनवरी 2026 तक देश में नई पाठ्यपुस्तकें आ ही जाएंगी."

Similar News