दिल्ली के मुस्तफाबाद में दर्दनाक हादसा, भरभराकर गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, 11 की मौत, कई फंसे, CCTV Footage आया सामने
Mustafabad building collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है. मकान ढहने का ये हादसा शुक्रवार रात दिल्ली के मौसम में अचानक आए बदलाव के कुछ ही घंटों बाद हुआ. शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी आई.;
Mustafabad building collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई; बचाव और तलाशी अभियान जारी है, 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और दिल्ली पुलिस की टीमें बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर हैं.
मुस्तफाबाद से आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में मकान ढहने के बाद मलबा हटाने में बचाव दल की मदद करते नजर आए. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 2:50 बजे मकान ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया.
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा, 'घटना सुबह 3 बजे हुई. 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई. यह चार मंजिला इमारत थी. बचाव अभियान जारी है। 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है.' मुस्तफाबाद में इमारत ढहने की घटना कैमरे में कैद हुई.
'मेरे दो भतीजे मर गए'
मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से एक के रिश्तेदार शहजाद अहमद ने बताया,'इमारत करीब 2.30-3 बजे गिरी. यह चार मंजिला इमारत थी. मेरे दो भतीजे मर गए हैं. मेरी बहन, बहनोई और भतीजी भी घायल हैं. वे जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं.'
'मेरे दो भतीजे मर गए'
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा?
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'यहां दो पुरुष और दो बहुएं रहती हैं. सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं...अभी हमें कुछ नहीं पता. वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.'
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा?
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'यहां दो पुरुष और दो बहुएं रहती हैं. सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं...अभी हमें कुछ नहीं पता. वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.'बदलते मौसम के बीच बढ़ रहे हादसे
शुक्रवार को दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. शुक्रवार रात को शहर के कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी आई। इसी से जुड़ी एक घटना में पिछले हफ्ते धूल भरी आंधी के दौरान मधु विहार थाने के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार, दीवार निर्माणाधीन छह मंजिली इमारत की थी. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) विनीत कुमार ने कहा, 'शाम करीब 7 बजे हमें एक पीसीआर कॉल मिली. मौके पर पहुंचने पर हमने पाया कि धूल भरी आंधी के दौरान एक छह मंजिली निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी. एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया.'