दिल्ली में भाजपा 41 सीटों पर खेलेगी यह दांव, इस दिन आ सकती है BJP दूसरी लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. भाजपा अब तक 70 में से 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जबकि 41 उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने बाकी हैं. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.;
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. भाजपा अब तक 70 में से 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जबकि 41 उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने बाकी हैं. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसी बीच, आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली इकाई की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और चुनाव समिति समेत अन्य समितियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद, 10 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी.
दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि भाजपा अध्यक्ष चुनाव समिति और अन्य समितियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में अब तक के प्रचार अभियान की प्रगति और जमीनी स्तर पर मिले फीडबैक की समीक्षा की जाएगी. भाजपा ने अब तक 70 में से 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी नेताओं का कहना है कि शेष 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक की जा सकती है.
इस चुनाव में भाजपा अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है वहीं आप और कांग्रेस ने महिलाओं के लिए मासिक भत्ते सहित कई चुनावी वादों की घोषणा की है. कांग्रेस ने बुधवार को वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना देगी. दिल्ली में भाजपा के एक सीनियर नेता ने कहा कि आप का घोषणापत्र तैयार हो चुका है और इसे राष्ट्रीय नेतृत्व की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. अगले सप्ताह तक इसकी घोषणा हो सकती है.
भाजपा की राज्य चुनाव समिति की बैठक के बाद केंद्रीय नेतृत्व शेष सीटों को लेकर गहन चर्चा कर रहा है. उम्मीद है कि पार्टी 10 जनवरी को बाकी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देगी। इसके बाद व्यापक प्रचार अभियान शुरू होगा. आगामी 15 दिनों तक भाजपा के वरिष्ठ नेता सभी चुनाव क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सभाएं और रैलियां करेंगे, जिससे चुनावी माहौल को और अधिक सक्रिय किया जाएगा.